MI vs RR: मुंबई बनाम राजस्थान के बीच आज का मैच कौन जीतेगा, जानिए यहां

Aaj ka match Kaun jitega MI vs RR: आईपीएल के 14वें मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहल जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा।

मुंबई बनाम राजस्थान के बीच आज का मुकाबला कौन जीतेगा। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स।
  • हार्दिक की कप्तानी में उतरेगी एमआई टीम।
  • सैमसन की कप्तानी में उतरेगी आरआर टीम।

MI vs RR, Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Aaj ka match kon jitega: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में दो चैम्पियन टीमें आपस में भिड़ने उतरेगी। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत होने से पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा।

मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब दौर से गुजर रही है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम 0 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर बरकरार है। टीम को अपने तीसरे मुकाबले में नई रणनीति और टीमों में बदलाव करने की जरूरत है। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। टीम कुल 4 अंकों के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम अपने तीसरे मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गुगल के मुताबकि, राजस्थान के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है। मुंबई का जीत प्रतिशत 53 प्रतिशत बताया गया है। वहीं, राजस्थान का जीत प्रीतिशत 47 प्रतिशत बताया गया है।

संजू पर हार्दिक का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मैचों में जीत मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी टक्कर देने में पीछे नहीं है। टीम को मुंबई के खिलाफ 12 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल पाया है। वहीं, दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी 200 के पार है। मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 214 रन है, जबकि राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 212 रन है। वहीं, दोनों टीमों का लोएस्ट स्कोर 100 के अंदर है।

End Of Feed