PBKS vs RCB: पंजाब और आरसीबी के बीच बड़े मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega PBKS vs RCB, Who Will Win Today Match: आईपीएल के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?
शिखर धवन और फाफ डु प्लेसिस। (फोटो- IPL/BCCI)
- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल मैच आज
- पंजाब और बैंगलोर की टीमों में किसका पलड़ा भारी
- पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने पंजाब को हराया था
PBKS vs RCB , Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु से होगा। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पंजाब इस मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इस मैदान पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
PBKS vs RCB Dream11 Prediction
आरसीबी का पलड़ा भारीआईपीएल के मौजूदा सीजन में पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। आरसीबी की टीम को 11 मुकाबले में सिर्फ 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है। वहीं, पंजाब का प्रदर्शन भी आरसीबी कर तरह है। टीम को 11 मैचों में से 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, पंजाब के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 56% है, जबकि पंजाब किंग्स का जीत प्रतिशत 44% है।
पंजाब और आरसीबी के बीच कड़ा मुकाबला
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब का पलड़ा भारी है। पंजाब को 17 मैचों में और बेंग्लुरु को 15 मैचों में जीत मिली है। आरसीबी के खिलाफ पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 232 रन है। वहीं, पंजाब के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited