PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कौन जीतेगा, देखें यहां
Aaj ka match kaun jitega PBKS vs SRH: आईपीएल के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होन वाली है। मैच का आयोजन मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
मुख्य बातें
- पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच
- सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
- दोनों के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर
PBKS vs SRH, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मंगलवार (9 अप्रेल 2024) को दो धाकड़ टीमों के बीच मैच खेला जाने वाला है। एक तरफ जहां 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद होगी। वहीं दूसरी ओर पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स होगी। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत कर आ रही है। एक तरफ जहां हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने रोमांचक तरीके से गुजरात टाइटंस को मात दी है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का जीत प्रतिशत ज्यादा (SRH vs PBKS Win Probability Today Match )आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सारे खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एसआरएच ने अब तक खेले गए 4 में से 2 मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की भी लय अच्छी है। टीम ने अब तक 4 में से 2 मैच जीत लिए हैं। वहीं गूगल के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स के खिलाफ पलड़ा भारी है। सनराइजर्स हैदराबाद का जीत प्रतिशत 52 पर्सेंट है। वहीं पंजाब किंग्स का जीत का चांस 48 प्रतिशत बताया जा रहा है।
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद जीत प्रतिशत (फोटो- Google)
सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स को अब तक केवल 7 बार जीत मिली है। हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 212 है। वहीं पंजाब किंग्स का हाईएस्ट स्कोर 211 है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited