RCB vs DC: बेंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega RCB vs DC: आईपीएल के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?
फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल। (फोटो- IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स।
- बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
- दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है।
RCB vs DC, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड यानी बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपने घर में पांच मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो मुकाबले में जीत और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम एक बार फिर अपने घर में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, टीम के पिछले पांच मुकाबले पर नजर डालें तो टीम को सिर्फ चार मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
टेबल में आरसीबी से आगे दिल्ली
आईपीएल के 17वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से आगे है। दिल्ली की टीम को 12 मैचों में से 6 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ टेबल में 5वें नंबर पर हैं। वहीं, आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को 12 मैचों में से सिर्फ 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। टीम 10 अंक के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 55% है , जबकि दिल्ली कैपिटल्स का जीत प्रतिशत 45% है।
ओवरऑल आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इस दौरान दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी है। आरसीबी को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच परिणाम नहीं निकला है। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 215 रन और लोएस्ट स्कोर 137 रन है। इसी तरह आरसीबी के खिलाफ दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 196 रन और लोएस्ट स्कोर 95 रन है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वॉड (Royal Challengers Bengaluru Squads)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड (Delhi Capitals Squads)
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा। यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited