RCB vs DC: बेंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega RCB vs DC: आईपीएल के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स।
  • बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
  • दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है।

RCB vs DC, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड यानी बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपने घर में पांच मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो मुकाबले में जीत और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम एक बार फिर अपने घर में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, टीम के पिछले पांच मुकाबले पर नजर डालें तो टीम को सिर्फ चार मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

टेबल में आरसीबी से आगे दिल्ली

आईपीएल के 17वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से आगे है। दिल्ली की टीम को 12 मैचों में से 6 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ टेबल में 5वें नंबर पर हैं। वहीं, आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को 12 मैचों में से सिर्फ 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। टीम 10 अंक के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 55% है , जबकि दिल्ली कैपिटल्स का जीत प्रतिशत 45% है।

ओवरऑल आरसीबी का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इस दौरान दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी है। आरसीबी को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच परिणाम नहीं निकला है। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 215 रन और लोएस्ट स्कोर 137 रन है। इसी तरह आरसीबी के खिलाफ दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 196 रन और लोएस्ट स्कोर 95 रन है।

End Of Feed