RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, मैच से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega RR vs KKR: आईपीएल के 70वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर। (फोटो- IPL/BCCI)

RR vs KKR, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को सीजन का आखिरी डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दो धाकड़ टीम यानी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर सीजन का दूसरा मुकाबला है। राजस्थान और कोलकाता की टीम कुछ बदलाव कर सकती है और इस मुकाबले को प्लेऑफ की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खेलने उतरेगी।

टेबल में RR से आगे KKR

आईपीएल के 17वें सीजन में पॉइंट टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का दबदबा है। टीम को 13 मैचों में से 9 मैचों में जीत और सिर्फ 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 19 अंक और 1.428 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम को 13 मैचों में से 8 मुकाबले में जीत मिली है और 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। टीम 16 अंक और 0.273 नेट रनरेट के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, राजस्थान के खिलाफ कोलकाता का जीत प्रतिशत ज्यादा है। कोलकाता नाइटराइडर्स का जीत प्रतिशत 53% है, जबकि राजस्थान का जीत प्रतिशत 47% है।

RR और KKR के बीच कड़ा मुकाबला

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कड़ा टक्कर है। दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इसमें राजस्थान को 14 मैचों और कोलकाता को भी 14 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला का परिणाम नहीं निकला है। केकेआर के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 224 रन और लोएस्ट स्कोर 81 रन है, जबकि राजस्थान के खिलाफ केकेआर का हाईएस्ट स्कोर 223 रन और लोएस्ट स्कोर 125 रन है।

End Of Feed