RR vs RCB Win Probability: राजस्थान और बेंगलोर के मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match Kaun Jitega, RR vs RCB Win Probability, Who will Win Today Match: आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

RR vs RCB Eliminator, RR vs RCB Eliminator predictions, RR vs RCB Eliminator win prediction, RR vs RCB Eliminator IPL match winning Prediction, Winning prediction of RR vs RCB Eliminator Today, RR vs RCB Eliminator Today Match predictions, prediction of RR vs RCB Eliminator Today Match, आईपीएल 2024 की भविष्यवाणी, ipl 2024 prediction, today's T20 match prediction, ipl match

स्ंजू सैमसन और श्रेयस अय्यर। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर।
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
  • राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा।

RR vs RCB Win Probability, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Eliminator Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन 17 में आज में एलिमिनेटर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर से हो रहा है । यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। हालांकि, आरसीबी और राजस्थान की टीम नई रणनीति के साथ उतरेगी।

RR vs RCB Pitch Report, Weather: राजस्थान-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके जानिए

आईपीएल के 17वें सीजन में पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान की टीम को 14 मैचों में से 8 मुकाबले में जीत और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला। टीम 17 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रही। वहीं, आरसीबी की बात करें तो टीम 14 मैचों में से 7 मुकाबले में 7 मुकाबले में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, गुगल के मुताबिक, राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 55% है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का जीत प्रतिशत 45% है।

अहमदाबाद में RR और RCB के बीच कड़ा मुकाबला

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दो धाकड़ टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर क बीच कड़ा मुकाबला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और बेंगलोर के बीच दो मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों के बीच हार-जीत का हिसाब बराबर है। बेंगलोर को एक मुकाबले में और राजस्थान को भी इतने ही मुकाबले में जीत मिली है।

ओवरऑल केकेआर का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें बेंगलोर का पलड़ा भारी है। टीम को 15 मैचों में और हैदराबाद को 13 मुकाबले में जीत मिली है। बेंगलोर के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 217 रन और लोएस्ट स्कोर 58 रन है, जबकि राजस्थान के खिलाफ बेंगलोर का हाईएस्ट स्कोर 200 रन और लोएस्ट स्कोर 70 रन है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड (Royal Challengers Bengaluru Squads)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड (Rajasthan Royals Squads)

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited