RR vs RCB Win Probability: राजस्थान और बेंगलोर के मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match Kaun Jitega, RR vs RCB Win Probability, Who will Win Today Match: आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

स्ंजू सैमसन और श्रेयस अय्यर। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर।
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
  • राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा।

RR vs RCB Win Probability, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Eliminator Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन 17 में आज में एलिमिनेटर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर से हो रहा है । यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। हालांकि, आरसीबी और राजस्थान की टीम नई रणनीति के साथ उतरेगी।

आईपीएल के 17वें सीजन में पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान की टीम को 14 मैचों में से 8 मुकाबले में जीत और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला। टीम 17 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रही। वहीं, आरसीबी की बात करें तो टीम 14 मैचों में से 7 मुकाबले में 7 मुकाबले में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, गुगल के मुताबिक, राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का जीत प्रतिशत ज्यादा है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 55% है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का जीत प्रतिशत 45% है।

अहमदाबाद में RR और RCB के बीच कड़ा मुकाबला

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दो धाकड़ टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर क बीच कड़ा मुकाबला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और बेंगलोर के बीच दो मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों के बीच हार-जीत का हिसाब बराबर है। बेंगलोर को एक मुकाबले में और राजस्थान को भी इतने ही मुकाबले में जीत मिली है।

End Of Feed