SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega SRH vs LSG : आईपीएल के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

पैट कमिंस और केएल राहुल। (फोटो- IPL/BCCI)

SRH vs LSG, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को एक बार फिर हैदराबाद में हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद का घर में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम अपने घर में पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी। हैदराबाद को अपने घर में चार मुकाबले में से तीन मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ से आगे है हैदराबाद

आईपीएल के मौजूदा सीजन में पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो सनराजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स से आगे है। ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही हैदराबाद की टीम को 11 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स पर नजर डालें तो टीम को 11 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ हैदराबाद से एक स्थान नीचे यानी पांचवें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद का जीत प्रतिशत ज्यादा है। सनराइजर्स हैदराबाद का जीत प्रतिशत 55% है, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स का जीत प्रतिशत 45% है।

लखनऊ का दबदबा बरकरार

आईपीएल इतिहास की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भले ही हैदराबाद की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लखनऊ के खिलाफ टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को सभी 3 मुकाबले में जीत मिली है। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ का हाईएस्ट स्कोर 185 रन है, जबकि लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 182 रन है।

End Of Feed