SRH vs RCB: हैदराबाद और बेंग्लुरु के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega SRH vs RCB: आईपीएल के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

पैट कमिंस और फाफ डु प्लेसिस। (फोटो- IPL/BCCI)

SRH vs RCB, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दो विस्फोटक टीम आमने-सामने होगी। हैदराबाद की टीम का आईपीएल के मौजूदा सीजन में घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम घर में अभी तक दो मैच खेलने उतरी है और दोनों ही मुकाबले में टीम को जीत मिली है। इस मुकाबले में हैदराबाद के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन पर रहेगी, जबकि आरसीबी के विराट कोहली के विस्फोटक बल्लेबाजी पर सभी नजर रहेगी।

टेबल में हैदराबाद का दबदबाआईपीएल के मौजूदा सीजन के पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आरसीबी से काफी आगे है। हैदराबाद की टीम को 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आरसीबी की टीम को 8 मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि आरसीबी की टीम 2 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद का जीत प्रतिशत ज्यादा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का जीत प्रतिशत 56% है, जबकि आरसीबी का जीत प्रतिशत 44% है।

हैदराबाद ने चखा है सर्वाधिक जीत का स्वाद

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं। इस दौरान हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ जीत का स्वाद ज्यादा चखा है। हैदराबाद की टीम ने 13 मैचों में, जबकि बेंग्लुरु की टीम ने 10 मैच जीते हैं। आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 287 रन और लोएस्ट स्कोर 125 रन है। इसी तरह हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 262 रन और लोएस्ट स्कोर 68 रन है।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

End Of Feed