IPL 2024: यशस्वी का शानदार फॉर्म जारी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 172 के स्ट्राइकरेट से जड़ा अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और आतिशी अर्धशतक हैदराबाद के खिलाफ उसके घर पर जड़ दिया।

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद के खिलाफ खेली 40 गेंद में 67 रन की पारी
  • तीसरे विकेट के लिए पराग के साथ की 134 (78) रन की साझेदारी टी नटराजन की शानदार यॉर्कर पर गंवाया विकेट
  • टी नटराजन की शानदार यॉर्कर पर गंवाया विकेट

हैदराबाद: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बतौर ओपनर शामिल किए गए बांए हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का शानदार फॉर्म जारी है। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद एक छोर से यशस्वी ने मोर्चा संभाला और रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए 30 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह यशस्वी के बल्ले से आईपीएल 2024 में निकला पहला अर्धशतक और पचास रन से ज्यादा की दूसरी पारी है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जयपुर में 104* रन की नाबाद पारी खेली थी और अब अर्धशतक जड़ दिया। यशस्वी 40 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए।

पराग के साथ की शतकीय साझेदारी

यशस्वी ने रियान पराग के साथ मिलकर 10 ओवर में राजस्थान को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंद में शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी में यशस्वी ने 51 रन का योगदान दिया। यशस्वी अपनी अर्धशतकीय पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके। टी नटराजन ने उन्हें पारी के 14वें ओवर में रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधे स्टंप पर जा लगी। यशस्वी 40 गेंद में 67 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। तीसरे विकेट के लिए यशस्वी और पराग के बीच 134 (78) रन की साझेदारी हुई।

ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में यशस्वी का प्रदर्शन

यशस्वी के लिए आईपीएल 2024 ज्यादा खास नहीं रहा है। 10 मैच की 10 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 316 रन 35.11 के औसत और 157.21 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 104* रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है और ये पारी उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जयपुर में खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited