क्या 'शतकवीर' अभिषेक शर्मा ने मैच से पहले ही कर ली थी अनोखे सेलिब्रेशन की तैयारी? जानें वायरल पर्ची के पीछे की पूरी कहानी
Abhishek Sharma Viral Celebration story: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शनिवार की शाम को रनों की बरसात करते हुए पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 246 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसमें अभिषेक शर्मा का खास योगदान रहा जिन्होंने शतकीय पारी खेली। शतक जड़ने के बाद उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया वो हर तरफ जमकर वायरल हो गया आइए जानते है इसके पीछे की पूरी कहानी।

अभिषेक शर्मा सेलिब्रेशन (फोटो- IPL/BCCI)
Abhishek Sharma Viral Celebration story: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने पंजाब के 245 रनों के विशाल लक्ष्य को केवल 8 विकेट और 9 गेंदों से पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। इस जीत में अभिषेक शर्मा का खास योगदान रहा जिन्होंने शतकीय पारी खेली। शतक जड़ने के बाद उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया वो हर तरफ जमकर वायरल हो गया आइए जानते है इसके पीछे की पूरी कहानी।
अभिषेक का ऐतिहासिक पारी
24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने केवल 55 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक मात्र 40 गेंदों में पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का छठा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने यह उपलब्धि पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हासिल की। शतक पूरा होते ही उपल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर अभिषेक का जोरदार अभिवादन किया।
"ऑरेंज आर्मी के लिए यह पारी"
शतक का जश्न मनाने के बाद अभिषेक ने भीड़ की ओर एक हस्तलिखित नोट दिखाया, जिस पर लिखा था – "यह पारी ऑरेंज आर्मी के लिए है।" SRH के प्रशंसकों को 'ऑरेंज आर्मी' कहा जाता है। अभिषेक का यह इशारा देखकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी उत्सुकतावश नोट देखने पहुंच गए।
हेड के साथ जबरदस्त साझेदारी
अभिषेक ने ट्रैविस हेड (66 रन, 37 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 171 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने SRH की जीत की नींव रखी। अभिषेक को अंततः अर्शदीप सिंह ने आउट किया, लेकिन तब तक मैच का नतीजा तय हो चुका था।
"6 मैचों से इंतजार था इस पल का"
मैच के बाद ट्रैविस हेड ने बताया कि अभिषेक पिछले 6 मैचों से इस पल का इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा, "अभिषेक के पास यह नोट पिछले 6 मैचों से था, खुशी है कि आज यह सामने आया।"
पहले पांच मैचों में संघर्ष
इससे पहले अभिषेक को इस सीजन में संघर्ष करना पड़ा था। उनके पिछले पांच मैचों के स्कोर थे – 24, 6, 1, 2 और 18। लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने 6 मैचों में 192 रन बनाए हैं, जिसमें 32 का औसत और 202.11 का स्ट्राइक रेट शामिल है।
माता-पिता, युवराज और सूर्या को समर्पित
मैच के बाद अभिषेक ने अपनी इस पारी को अपने माता-पिता, मेंटर युवराज सिंह, टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑरेंज आर्मी को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "यह पारी मेरे लिए बेहद खास है। मैं हारने के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर यह मुश्किल था, लेकिन टीम का माहौल बेहतर रहा।"इस जीत के साथ SRH ने पंजाब किंग्स को उनके ही घर में मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जगह मजबूत कर ली है। अभिषेक शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल 2025 के सबसे धमाकेदार बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

DC vs GT Live, DC बनाम GT लाइव क्रिकेट स्कोर: साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक, गुजरात ने बनाए 12 ओवर में 115/0 रन

RR vs PBKS Highlights : प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में हराया

DC vs GT Match Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खोला टेस्ट में रोहित को ओपन कराने का राज

EXPLAINED: आज के इस IPL मैच से तय हो जाएगी 4 टीमों की तकदीर, जानिए कैसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited