EXPLAINED: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म, जानिए किस टीम का कौन सा पलड़ा है भारी

IPL 2025, All Ten Teams Squad Analysis, IPL 2025 Mega Auction Highlight: आईपीएल के नए सीजन का रोमांच शुरू हो चुका है। पिछले दिनों सऊदी अबर के जेद्दा में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी पर बोली लगाई। आइए ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड पर नजर डालते हैं।

आईपीएल की सभी टीमों के स्क्वॉड का एनालिसिस। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2025, All Ten Teams Squad Analysis: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने एक बार फिर से अपना स्तर ऊंचा किया। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के लिए रिकॉर्ड रकम की बोली लगी तो वहीं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी करोड़पति बनने में सफल रहे। मेगा नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में किया गया, जिसने लीग की वैश्विक पहुंच को और बढ़ाया। इस दो दिवसीय आयोजन में 182 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगी। आईपीएल की इस यादगार ऑक्शन के बाद सभी टीमों का विश्लेषण इस प्रकार है।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)चेन्नई की टीम ने नीलामी में अपने पुराने खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर ध्यान दिया। टीम ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को क्रमशः 6.25 करोड़ रुपये और चार करोड़ रुपये में खरीदा तो वहीं सैम कुरेन (2.40 करोड़ रुपये) और राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये) के लिए ज्यादा रकम नहीं खर्च करनी पड़ी। नूर अहमद (10 करोड़) और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (9.75) जैसे स्पिनरों के लिए टीम ने रकम खर्च करने में संकोच नहीं किया। तेज गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी दिख रही है जहां ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और खलील अहमद को अहम भूमिका निभानी होगी।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias)रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को रिटेन करने पर 75 करोड़ रुपये खर्च करने वाली टीम नीलामी में सबसे कम 45 करोड़ रुपये के साथ पहुंची। टीम ने नीलामी में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया। उनकी सबसे बड़ी खरीदारी न्यूजीलैंड के अनुभवी ट्रेंट बोल्ट (12.5 करोड़) और दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये) रहे। टिम डेविड के जाने की भरपाई के लिए टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स के लिए सफल बोली लगायी। टीम ईशान किशन को बरकरार नहीं रख पायी ऐसे में रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के रयान रिकेल्टन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स ने आश्चर्यजनक रूप से अपने सबसे अहम खिलाड़ी पंत को जाने दिया था। उसने अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को रिटेन (टीम में बरकरार रखना) करने के बाद नीलामी में 19 खिलाड़ियों को खरीदा। टीम से सबसे बड़ी रकम लोकेश राहुल के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किये जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क को आरटीएम का इस्तेमाल कर नौ करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा। यह दोनों खिलाड़ी पारी का आगाज कर सकते हैं। राहुल की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है। यह देखना बाकी है कि क्या वह फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। टीम के मध्यक्रम में कई अच्छे खिलाड़ी है तो वहीं मिशेल स्टार्क और टी नटराजन के आने से तेज गेंदबाजी को मजबूती मिली है। अक्षर और कुलदीप की मौजूदगी से टीम का स्पिन विभाग मजबूत है।

End Of Feed