आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच बना संतुलन

IPL 2025 Auction, Royal Challengers Bengaluru Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में 83 करोड़ रुपए के बजट के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम कैसी दिखती है।

Royal Challengers Bengaluru Full Team For IPL 2025: IPL 2025 Auction RCB Full Squad Royal Challengers Bengaluru Players List For Indian Premier League

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का ऑक्शन समाप्त
  • आरसीबी ने बनाई मजबूत टीम
  • इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा

IPL 2025 Auction, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Team 2025 Players List With Price: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर 2024 को एक मेगा नीलामी का आयोजन किया गया। मेगा नीलामी हर चार साल में एक बार होती है और इसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बिक्री होती है। इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सभी की निगाहें टिकी रही। टीम ने ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया है और वे 2025 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे।

IPL Mega Auction 2025 LIVE: Watch Updates Here

आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पर्स में 83 करोड़ रुपये थे।वे पंजाब किंग्स के बाद नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी राशि के साथ उतरे थे और टीम ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। RCB ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ रुपये से अधिक पाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसी खबरें हैं कि कोहली को अगले सीजन से RCB का कप्तान भी बनाया जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और अनकैप्ड यश दयाल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने नीलामी में 8 विदेशी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा। उनका दल कुल 22 खिलाड़ियों का हो गया है। टीम के पर्स में नीलामी के बाद 75 लाख रुपये बचे हैं और टीम में 3 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है। जानिए नीलामी के बाद कैसी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की नई टीम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (RCB Retained Players List IPL 2025)

खिलाड़ीकीतम
विराट कोहली21 करोड़
रजत पाटीदार11 करोड़
यश दयाल5 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (RCB IPL 2025 Players List With Price)
खिलाड़ी का नामरोलसैलरी
विराट कोहलीबल्लेबाज(रिटेन्ड)21 करोड़
रजत पाटीदारबल्लेबाज (रिटेन्ड)11 करोड़
यश दयालगेंदबाज (रिटेन्ड)5.00 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर8.75 करोड़
फिल साल्टविकेटकीपर11.50 करोड़
जितेश शर्मा विकेटकीपर 11.00 करोड़
जोश हेज़लवुड तेज गेंदबाज 12.50 करोड़
रसिख डारतेज गेंदबाज6.00 करोड़
सुयश शर्मास्पिनर2.60 करोड़
क्रुणाल पांड्याऑलराउंडर6.75 करोड़
भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज10.75 करोड़
स्वपनिल सिंह ऑलराउंडर50 लाख
टिम डेविड बैटर3 करोड़
रोमारियो शेफर्ड ऑलराउंडर1.5 करोड़
नुवान तुषारातेज गेंदबाज 1.4 करोड़
जैकब बैथेल ऑलराउंडर2.6 करोड़
मनोज भंडागे 30 लाख
देवदत्त पडिक्कल बैट्समैन 2 करोड़
स्वास्तिक चिकारा30 लाख
लुंगी नगिडी तेज गेंदबाज 1 करोड़
अभिनंदन सिंह 30 लाख

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम (RCB Full Players List For IPL 2025)

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह,

IPL Mega Auction 2025: MI, LSG, PBKS, RR, RCB, SRH, CSK, DC, GT, KKR Full Squad Players List: Check Here

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited