आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच बना संतुलन

IPL 2025 Auction, Royal Challengers Bengaluru Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में 83 करोड़ रुपए के बजट के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम कैसी दिखती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का ऑक्शन समाप्त
  • आरसीबी ने बनाई मजबूत टीम
  • इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा

IPL 2025 Auction, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Team 2025 Players List With Price: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर 2024 को एक मेगा नीलामी का आयोजन किया गया। मेगा नीलामी हर चार साल में एक बार होती है और इसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बिक्री होती है। इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सभी की निगाहें टिकी रही। टीम ने ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया है और वे 2025 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे।

आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पर्स में 83 करोड़ रुपये थे।वे पंजाब किंग्स के बाद नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी राशि के साथ उतरे थे और टीम ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। RCB ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ रुपये से अधिक पाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसी खबरें हैं कि कोहली को अगले सीजन से RCB का कप्तान भी बनाया जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और अनकैप्ड यश दयाल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

End Of Feed