IPL 2025, CSK New Coach: आईपीएल के नए सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स उतरेगी राम भरोसे

IPL 2025, CSK New Coach: आईपीएल के नए सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा। इससे पहले पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम चेन्नई के साथ बतौर सहायक गेंदबाजी कोच जुडे हैं।

IPL 2025, CSK appoints New Assistant Bowling Coach, Assistant Bowling Coach, Sridharan Sriram as assistant bowling coach, assistant bowling coach Sridharan Sriram, Sridharan Sriram Bowling Coach, IPL 2025, TATA IPL 2025, IPL,

एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़। (फोटो-IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

IPL 2025, CSK New Coach: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक गेंदबाजी कोच होंगे। पांच बार की चैंपियन टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ‘एक्स’ पर घोषणा करते हुए पोस्ट किया, ‘हमारे सहायक गेंदबाजी कोच श्रीराम श्रीधरन को सलाम। चेपॉक की पिच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कई वर्षों तक कोचिंग देने वाले श्रीधरन गर्व के साथ इस नयी यात्रा पर निकल पड़े हैं।’

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन टीम में स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) के साथ काम करेंगे। सीएसके की स्पिन गेंदबाजी लाइनअप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, दीपक हुड्डा और रचिन रविंद्र शामिल हैं।

श्रीधरन (49 वर्ष) ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे जो अब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में शामिल हो गए हैं। श्रीराम इससे पहले 2016-2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं और बाद में एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश के टी20 सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में भी काम किया था।

आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम किया है। सीएसके पिछले सत्र में प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही और नेट रन रेट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे पांचवें स्थान पर रही। सीएसके 23 मार्च को आईपीएल के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस से घरेलू मैदान पर भिड़ेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत इससे एक दिन पहले ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited