CSK vs MI IPL 2025 Chennai Weather: क्या बारिश डालेगी सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबले में खलल? देखें चेन्नई की वेदर रिपोर्ट

IPL 2025 Chennai Weather Tomorrow (कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा कल का) CSK vs MI Today Match, kal ka match ka Mausam, Indian Premier League Weather Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सबसे धमाकेदार मैच कल (23 मार्च 2025) को खेला जाएगा। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इसमें चेन्नई का मौसम कैसा रह सकता है।

CSK vs MI Weather Report

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस वेदर रिपोर्ट

IPL 2025 Chennai Weather Tomorrow (कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा कल का) CSK vs MI Today Match, kal ka match ka Mausam, Indian Premier League Weather Prediction: आईपीएल 2025 का तीसरा मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने पांच-पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, इसलिए यह मुकाबला सिर्फ अंकों के बारे में नहीं है; यह लीग में गौरव, इतिहास और प्रभुत्व के बारे में है।सीएसके बनाम एमआई को व्यापक रूप से आईपीएल का एल क्लासिको माना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, इस मुकाबले ने कुछ सबसे रोमांचक फिनिश, शानदार प्रदर्शन और अविस्मरणीय क्षण दिए हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर से धमाकेदार मैच की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि क्या मैच में बारिश खलल डालेगी कि नहीं आइए जानते हैं।

सीएसके आईपीएल की सबसे लगातार टीम रही है, जिसने लगभग हर सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। हालांकि, 2024 निराशाजनक रहा क्योंकि वे शीर्ष चार में जगह बनाने से चूक गए। नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में, सीएसके वापसी करना चाहेगी। रवींद्र जडेजा, मोईन अली और दीपक चाहर जैसे प्रमुख खिलाड़ी उनके अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पांच बार चैंपियन होने के बावजूद मुंबई इंडियंस हाल के सत्रों में संघर्ष कर रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी 2024 में योजना के अनुसार नहीं हुई, जिसके कारण टीम अंतिम स्थान पर रही। हालांकि, युवा प्रतिभाओं और जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ मुंबई इंडियंस एक और खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगी।

कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम (Chennai Weather Forecast CSK vs MI)

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस धमाकेदार मैच में फैंस भारी तादाद में आएंगे और वे पूरे मैच का लुफ्त उठाना चाहेंगे इसके लिए मौसम का भी साथ देना जरूरी है। चेन्नई के वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत जताई जा रही है ऐसे में शायद ही बारिश खलल डाले हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे जिसके चलते ओस के आने के चांस कम ही रहेंगे। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में फैंस ये ही चाहेंगे कि अगर बारिश खलल डाले भी तो जल्द ही समाप्त हो जाए। चैन्नई में बारिश के आसार जताए गए हैं हालांकि मैच के समय तक आसमान क्लीयर होने के आसार हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 टीम (CSK IPL 2025 Full Squad)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष और श्रेयस गोपाल।

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 टीम (MI IPL 2025 Full Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और विग्नेश पुथुर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited