CSK vs MI Head to Head, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है मुंबई की पलटन, जानिए कैसी रही है अबतक भिड़ंत
आईपीएल 2025 के दूसरे दिन के दूसरे और सीजन के तीसरे मुकाबले में लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों का आमना सामना होगा। आइए जानते हैं आईपीएल के 17 साल के इतिहास में कैसी रही है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत?



सीएसके बनाम एमआई हेड टू हेड
CSK vs MI Head to Head: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला पांच-पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थीं। ऐसे में दोनों टीमें नए सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। मुंबई इंडियन्स के कप्तान पहले मैच में बैन की वजह से नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं रुतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने को तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के घरेलू मैदान पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच अबतक कैसी रही है भिड़ंत?
चेन्नई में चलता है मुंबई का सिक्का
आईपीएल के पिछले 17 साल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच अब तक 39 मैच खेले गए हैं जिसमें से सीएसके ने 18 मैच जीते हैं। वहीं मुंबई 21 मैचों में चेन्नई को शिकस्त देने में सफल रही है। आज का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है तो इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के आंकड़ों पर भी नजर डालते हैं। सीएसके और एमआई के बीच चेन्नई में अब तक 9 मुकाबले हुए हैं जिसमें 3 मैच मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि 6 मैच मुंबई इंडियन्स के खाते में गए हैं। यानी मुंबई की पलटन का सिक्का चेन्नई के घर पर भी चलता है। हालांकि दोनों के बीच खेले गए पिछले छह मुकाबलों में से मुंबई की टीम केवल एक में जीत हासिल करने में सफल रही है। पिछले दो सीजन में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का खाता भी नहीं खुला। ऐसे में ये मुकाबला मुंबई के लिए चेन्नई की तुलना ज्यादा अहम है।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स की टीमें (CSK and MI Squads In IPL 2025)
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रॉबिन मिंज, रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
Maharashtra Accident: भंडारा जिले में ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत
Lip Balm लगाने पर भी बार-बार फंट जाते हैं होंठ, हो सकती है शरीर में इन चीजों की कमी, सेहत के लिए है बड़ा खतरा
Reliance Share Price: Q4 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान से उछला रिलायंस का शेयर, छुआ 1350 रु का लेवल
भारत ने पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों को किया बैन, शोएब अख्तर-आरजू काजमी भी चपेट में, ये 16 चैनल नहीं दिखेंगे
Akshaya Tritiya Katha: अक्षय तृतीया के दिन क्या हुआ था? जानिए इस पर्व की पौराणिक कहानी और इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited