IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने कहा, मुंबई इंडियन्स को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ईशान किशन के जुड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हमेशा मुबई इंडियन्स के पॉकेट डायनमो रहेंगे और उनकी कमी टीम को खलेगी।

हार्दिक पांड्या (साभार IPL/BCCI)

मुंबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को कहा कि उन्हें पता था कि ईशान किशन को उनके कौशल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी में वापस अपने साथ जोड़ना मुश्किल होगा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किशन मुंबई इंडियंस की रिटेंशन (अपने साथ बरकरार रखे गए खिलाड़ी) सूची में शामिल नहीं थे। पांच बार की इस चैंपियन टीम ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, मौजूदा कप्तान पांड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया।

हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ में खरीदा

किशन को पिछले सत्र में फाइनल में जगह बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये बोली पहुंचने के बाद किशन पर बोली लगाना बंद कर दिया था। किशन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। मुंबई इंडियंस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पांड्या ने कहा,'ईशान टीम की ताजगी और ऊर्जा रहे हैं।'

हमे पता था ईशान को वापस पाना होगा मुश्किल

उन्होंने कहा,'जब हम उसे रिटेन नहीं कर पाए तो हमें हमेशा पता था कि उसे नीलामी में वापस पाना मुश्किल होगा क्योंकि हम जानते थे कि वह किस तरह का खिलाड़ी है और उसके पास किस तरह का हुनर है।'

End Of Feed