IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को बनाया नए सीजन के लिए टीम का मेंटोर
दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल 2025 के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को टीम का नया मेंटोर नियुक्त किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके पीटरसन की हुई घर वापसी।



केविन पीटरसन(साभार Delhi Capitals)
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स का मेंटोर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया गया। इस 44 साल के पूर्व खिलाड़ी ने 2014 में दिल्ली की टीम की कप्तानी की थी। पीटरसन पहली बार आईपीएल में कोचिंग से जुड़ी किसी भूमिका में दिखेंगे। वह खिलाड़ी के तौर पर 2009 से 2016 तक इस लीग का हिस्सा रहे हैं।
पीटरसन ने एक्स पर लिखा,'मैं अपने घर दिल्ली आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे पास दिल्ली के साथ बिताए समय की सबसे अच्छी यादें हैं। मुझे शहर से प्यार है, मुझे प्रशंसकों से प्यार है और मैं 2025 में खिताब की हमारी तलाश में फ्रेंचाइजी का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।' पीटरसन को 200 टी20 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 5,695 रन बनाये हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे की फ्रेंचाइजी के साथ कुल 36 मैचों में 1001 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स में वह हेमांग बदानी की अगुवाई वाली कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे। बदानी को पिछले साल अक्टूबर में मुख्य कोच बनाया गया। फ्रेंचाइजी की कोचिंग सदस्य में सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव भी शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स ने कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। यह टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम ने पिछले सत्र में छठे स्थान पर रहने के बाद अपने कप्तान ऋषभ पंत को जाने दिया। उन्होंने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा जबकि खिलाड़ियों की नीलामी में केएल राहुल, हैरी ब्रूक, फाफ डुप्लेसी और मिचेल स्टार्क को अपने बेड़े में शामिल करने में सफल रहे। दिल्ली की टीम 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1
IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे
Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक
वसीम अकरम ने पाकिस्तान के नए कोच के लिए सुझाया नया नाम
LSG vs RCB Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आरसीबी
Man Infraconstruction के शेयरों में उछाल, अमेरिका में रियल एस्टेट डील से मिली मजबूती
मध्य प्रदेश को करीब से देखने के लिए चुनें होम स्टे, जानें कहां ठहरने का मिलेगा मौका, क्या रहेंगी सुविधाएं
कश्मीर से गुजरात तक बजेगा एयर सायरन! PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होगी मॉक ड्रिल
एक बार पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- मेरी पत्नी ने एक साल किया था काम
बिना इम्युन सिस्टम को डिस्टर्ब किये खाना कैसे पचा लेता है शरीर, नई रिसर्च में हुए कई खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited