IPL 2025: खराब प्रदर्शन से जूझ रही कोलकाता की टीम को सीईओ वेंकी मैसूर ने दिलाई गौतम गंभीर के दौर की याद

KKR CEO Supports Team: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है टीम लगातार हार झेल रही है ऐसे में टीम को प्रोत्साहित करने का काम सीईओ वेंकी मैसूर ने किया है। उन्होंने गौतम गंभीर के दौर की भी याद दिलाई है।

kkr ipl 2025

केकेआर आईपीएल 2025

KKR CEO Supports Team: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के CEO वेंकी मैसूर ने IPL 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने KKR को जुनून और जज्बे वाली टीम बताया और खिलाड़ियों से 2014 के सीज़न से प्रेरणा लेने की अपील की, जब गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता था।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार, प्लेऑफ़ की राह मुश्किल

KKR को रविवार को ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की आठ मैचों में पाँचवीं हार थी। अब तक केवल छह अंक हासिल करने वाली KKR के लिए प्लेऑफ़ में पहुँचना आसान नहीं होगा। टीम को अब शेष छह मैचों में से कम से कम पाँच जीतने की जरूरत है।

वेंकी मैसूर ने 2014 और 2021 के उदाहरण दिए

वेंकी मैसूर ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, "यह बहुत ही जुनूनी टीम है। हमारा 18वाँ सीज़न चल रहा है और हम अक्सर शीर्ष तीन में रहे हैं।" उन्होंने 2014 और 2021 के सीज़न को याद किया, जब KKR ने शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता और फाइनल तक पहुँची।

उन्होंने कहा, "2014 में पहले हाफ़ में हमने केवल दो मैच जीते थे और पाँच हारे थे, लेकिन फिर हमने लगातार नौ मैच जीतकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। उसके बाद चैंपियंस लीग में भी हमने लगातार पाँच मैच जीते। इस तरह हमारा 14 मैचों का जीत का सिलसिला रहा। 2021 में भी हमने शुरुआत में दो जीत और पाँच हार के बाद फाइनल तक का सफर तय किया।"

"अभी भी कुछ भी हो सकता है"

वेंकी ने आगे कहा, "इस फॉर्मेट में कुछ भी संभव है। अभी भी कई मैच बाकी हैं, और किसी एक व्यक्ति की प्रेरणा हमें जीत दिला सकती है। प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है।"

अभिषेक नायर की वापसी से टीम को मिला बल

KKR ने अपने पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को फिर से टीम में शामिल किया है। नायर कुछ समय तक BCCI के साथ भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में काम करने के बाद वापस लौटे हैं। उनकी वापसी का समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि KKR के बल्लेबाज़ इस सीज़न में संघर्ष कर रहे हैं।

कप्तान रहाणे ने नायर की वापसी पर जताई खुशी

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभिषेक नायर की वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "अभिषेक का वापस आना बहुत अच्छा है। वह टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं। हम सभी खिलाड़ी उन्हें फिर से देखकर खुश हैं। इस टीम में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।"अब देखना होगा कि क्या KKR इस सीज़न में एक बार फिर शानदार वापसी कर पाती है और प्लेऑफ़ की रेस में शामिल होती है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited