होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025: आईपीएल शेड्यूल में हुआ बदलाव, कोलकाता से गुवाहाटी पहुंचा ये मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। एक मैच कोलकाता से गुवाहाटी पहुंच गया है।

IPL 2025IPL 2025IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने शहर में इस दिन ‘रामनवमी’ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है।

6 अप्रैल को बंगाल में निकाले जाएंगे 20 हजार से ज्यादा जुलूस

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं। गांगुली ने पीटीआई को बताया, 'हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को बाद में कराने के लिए सूचित किया है लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है।' हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।

पिछले साल भी हुआ था शेड्यूल में रामनवमी की वजह से बदलाव

आईपीएल के 2024 सत्र में भी रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था। गांगुली ने कहा,'मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना और प्रबंधित करना असंभव हो जाएगा।'

End Of Feed