KKR vs RCB Head to Head , IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी, जानिए कैसी रही है दोनों के बीच भिड़त

आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर पिछले बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। जानिए आंकड़ों में किस टीम का है पलड़ा भारी?

KKR vs RCB IPL 2025 Head to Head

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर हेड टू हेड

KKR vs RCB Head to Head: आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और अपने पहले खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। मैच रात साढ़े सात बजे शुरू होगा लेकिन मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कोलकाता में बारिश हो रही है और शनिवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में केकेआर और आरसीबी के फैन्स के अरमानों पर पहले ही मैच में पानी फिरता दिख रहा है।

कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच अबतक खेले गए 17 सीजन में खेले गए 35 मैच में से केकेआर को 21 और आरसीबी को 14 मैच में जीत मिली है। इन 21 मैच में से केकेआर को 10 मैच में जीत पहले और 11 में बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है। वहीं आरसीबी को 14 में से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए जबकि 11 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल हुई है।

दो साल से केकेआर से नहीं जीत सकी है आरसीबी

कोलकाता और आरसीबी के बीच खेले गए पिछले पांच मैच में स कोलकाता को चार में जीत मिली है जबकि आरसीबी केवल एक मैच जीतने में सफल रही है। पिछले दो सीजन से कोलकाता के खिलाफ आरसीबी एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में कोलकाता ने एक रन के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की थी। इडेन गार्डन्स में खेले गए उस मुकाबले ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीम (KKR IPL 2025 Full Squad)

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन और चेतन सकारिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 टीम (RCB IPL 2025 Full Squad)

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited