KKR vs RCB, IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच कल खेला जाएगा आईपीएल 2025 का उद्धाटन मुकाबला, बेंगलुरू चुकता करना चाहेगी 17 साल पुराना हिसाब
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज शनिवार 22 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। 17 साल बाद सीजन के पहले मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मैच प्रीव्यू
KKR vs RCB Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज शनिवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होने जा रहा है। सीजन के पहले मैच में पिछले बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। केकेआर और आरसीबी का 17 साल बाद आईपीएल के पहले मुकाबले में दोनों टीमों का आमना सामना हो रहा है। आईपीएल इतिहास के पहले मैच में दोनों टीमें एक दूसरे से इसी मैदान पर भिड़ी थीं। केकेआर और आरसीबी दोनों ही नए कप्तान के साथ नए सीजन में उतर रही हैं। कोलकाता के टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताया है वहीं आरसीबी ने पिछले कुछ सीजन से धमाल मचा रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पर भरोसा जताया है। जिनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
केकेआर और आरसीबी के बीच अबतक खेले गए 35 मुकाबलों में 21 में केकेआर को और आरसीबी को 14 मैच में जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो आरसीबी केवल एक मैच जीतने में सफल रही। दोनों के बीच खेले गए पिछले चार मैच केकेआर के नाम रहे हैं। आरसीबी पिछले दो साल में एक भी जीत कोलकाता के खिलाफ हासिल नहीं कर सकी है। आखिरी मुकाबले में आरसीबी जीत के करीब तो पहुंची लेकिन एक रन के अंतर से जीत हासिल करने से चूक गई। ऐसे में दोनों के बीच इस बार कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
आरसीबी के सामने होगी स्पिन की चुनौती
आरसीबी के सामने इडेन गार्डन्स मैदान पर केकेआर के स्पिन आक्रमण की चुनौती होगी। केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे धाकड़ स्पिनर हैं जो 8 ओवर गेंदबाजी करेंगे। आरसीबी को मैच में जीत हासिल करने के लिए इन दो स्पिनर्स से पार पाना होगा। पिछले सीजन में केकेआर की खिताबी जीत में इन दो खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही थी। सुनील नरेन ने गेंद के साथ-साथ बतौर ओपनर बल्ले से भी धमाल मचाया था। हालांकि आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी इस बार पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा मजबूत है। केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने के लिए उन्हें अपने सभी हथियारों का इस्तेमाल करना होगा। आरसीबी के पास पिछले सीजन तक केकेआर को दो साथी फिल साल्ट और सुयश शर्मा हैं। दोनों कोलकाता की पिच और परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और ये बात आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। सुयश चोट की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल हैं क्योंकि वो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं।
साल्ट साबित हो सकते हैं आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड
फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 435 रन 182 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उनकी लगातार चौके-छक्के जड़ने की आदत ने विरोधी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया था। लेकिन अब साल्ट विरोधी टीम की जर्सी में केकेआर के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर दो-दो हाथ करने आ रहे हैं। साल्ट का बल्ला अगर इडेन गार्डन्स पर चल निकला तो ये केकेआर के गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।
रहाणे और पाटीदार पर होगी सबकी नज़र
मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों पर हर किसी की नजर होगी। रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी करने का पुराना अनुभव है। रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। ऐसे में किस अंदाज में वो टीम की कमान संभालेंगे वो आरसीबी के फैन्स देखना चाहेंगे।
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Squad 2025)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन और चेतन सकारिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 टीम (RCB Squad 2025)
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IPL के 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर आखिरकार धोनी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या कहा

LSG को रौंदने के बाद आशुतोष शर्मा ने 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को समर्पित किया

CSK Vs RCB Tickets Booking: चेन्नई बनाम बेंगलुरू मैच के टिकट कैसे खरीदें और कीमत

GT vs PBKS IPL 2025, Today Match Timing 25 March: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

IPL 2025 के पहले मैच में अपनी पुरानी टीम से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान ऋषभ पंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited