IPL 2025: 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए दिग्वेश राठी पर दोबारा लगा जुर्माना, कप्तान पंत पर भी लिया गया एक्शन

Digvesh Rathi and Rishabh Pant Fined: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भले ही दमदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक तरीके से मुंबई इंडियंस को हरा दिया हो लेकिन इसके बावजूद टीम के कप्तान ऋषभ पंत और टॉप गेंदबाज दिग्वेश राठी पर जुर्माना लगा दिया गया है।

Digvesh rathi Rishabh Pant fined

दिग्वेश राठी और ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना (फोटो- BCCI)

Digvesh Rathi and Rishabh Pant Fined: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी को उनके विवादास्पद 'नोटबुक' सेलिब्रेशन के लिए दूसरी बार जुर्माना झेलना पड़ा है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के दौरान इस सेलिब्रेशन को दोहराने पर उन्हें मैच फीस का 50% जुर्माना भरना पड़ा। यह इस सीजन में उनका दूसरा कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन है।

दिग्वेश को दूसरी बार झेलना पड़ा जुर्माना

दिग्वेश राठी ने पहले भी पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद यही सेलिब्रेशन किया था, जिसके लिए उन पर पहले ही जुर्माना लगाया जा चुका है। इस बार मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद उन्होंने फिर वही नोटबुक वाला सेलिब्रेशन दोहराया। नमन धीर 24 गेंदों में 46 रन बनाकर तेजी से पारी आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन दिग्वेश की गेंद पर आउट हो गए।

इस घटना के बाद आईपीएल ने दिग्वेश को लेवल 1 का उल्लंघन मानते हुए उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना काट लिया। साथ ही, उनके रिकॉर्ड में एक और डीमेरिट पॉइंट जुड़ गया है। अब तक उनके नाम दो डीमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जो उन्हें सस्पेंशन के खतरे के और करीब ले आए हैं।

कप्तान ऋषभ पंत पर भी लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी टीम की स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में LSG की ओवर रेट धीमी रही, जिसके चलते पंत को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। यह टीम की इस सीजन में पहली ओवर रेट संबंधी गलती थी, इसलिए सिर्फ कप्तान पर ही जुर्माना लगाया गया।

दिग्वेश का शानदार प्रदर्शन, लेकिन अनुशासन पर सवाल

हालांकि दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभाई और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला, लेकिन उनका यह सेलिब्रेशन उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पहले मैच में भी उन्होंने यही सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद आईपीएल ने चेतावनी दी थी। अब दोबारा यही गलती करने पर उन पर सख्त कार्रवाई हुई है।अगर दिग्वेश फिर से इस तरह का कोई उल्लंघन करते हैं, तो उन पर बैन भी लग सकता है। LSG की टीम प्रबंधन को उनके अनुशासन पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि आगे के मैचों में उनकी भूमिका अहम हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited