IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ से जुड़ा ये धाकड़ खिलाड़ी, खेल चुके हैं टीम के लिए
IPL 2025, Gujarat Titans: आईपीएल 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फटाफट क्रिकेट के आगाज से पहले एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी की एंट्री हुई है। वे गुजरात टाइटंस की ओर से दो सीजन खेल भी चुके हैं।

गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2025, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वेड 2022 और 2024 में खिलाड़ी के रूप में दो सत्र के लिए टाइटंस के साथ थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल की बड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं बने।
गुजरात टाइटंस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चैंपियन। फाइटर। अब हमारे सहायक कोच! जीटी (गुजरात टाइटंस) के डगआउट में आपका स्वागत है, मैथ्यू वेड।’ वेड ने आईपीएल में कुल 15 मैच खेले जिसमें से 12 में उन्होंने टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया। वह 2022 में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।वेड टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच आशीष नेहरा, बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल और सहायक कोच आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी के साथ शामिल होंगे।
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा था गुजरात का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबलों में से सिर्फ 5 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दो मुकाबलों का परिणाम बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर रही थी।
ऐसा रहा है वेड का आईपीएल करियर
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आईपीएल में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। वे सिर्फ तीन सीजन ही खेल पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था और उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए थे। इसके 11 साल बाद उनको गुजरात टाइटंस टीम में मौका मुकाबला। उन्होंने 2022 में 10 मैचों में 157 रन और 2024 में 2 मैचों में 4 रन बनाए थे। वेड ने आईपीएल में दो टीमों की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 103.38 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

India Masters VS West Indies Masters Highlights: वेस्टइंडीज को हराकर सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग की चैंपियन

PCB ने अफ्रीकी खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, PSL छोड़कर IPL से जुड़ा था कार्बिन बॉश

बुमराह, राहुल और शमी को फिट करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा

एक पारी में 10 विकेट लेन वाले गेंदबाज ने रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited