IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट

IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार 24 नवंबर, 2024 को सउदी अरब के जेद्दा में शुरू हो रही है। आइए जानते हैं सभी 10 टीमों ने नीलामी से पहले किन खिलाड़ियों को किया है रिटेन?

आईपीएल 2025 ऑल टीम रिटेन्शन लिस्ट(साभार IPL/BCCI)

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार 24 नवंबर, 2024 को सउदी अरब के जेद्दा में शुरू हो रही है। आईपीएल 2025 की नीलामी में शिरकत करने के लिए दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 577 खिलाड़ियों के नाम पर दो दिन तक चलने वाली नीलामी में बोली लगेगी। जिसमें 70 विदेशी सहित कुल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह सभी 10 टीमों के पास खाली हैं। 31 अक्तूबर को सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन्ड प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था। आइए जानते हैं किस टीम ने किन प्लेयर्स को नीलामी से पहले किया था रिटेन्ड और किस टीम के पास नीलामी में कितने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पर्स में बचे हैं कितने पैसे?

गुजरात टाइटंस के रिटेन्ड प्लेयर (GT Retention List IPL 2025)

शुभमन गिल(16.5 करोड़), राशिद खान(18 करोड़), साई सुदर्शन(8.5 करोड़), शाहरुख खान(4 करोड़) और राहुल तेवतिया(4 करोड़) को रिटेन किया। गुजरात टाइटन्स के पर्स में 69 करोड़ रुपये नीलामी में शामिल होने के लिए बचे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन्ड प्लेयर (SRH Retained Players For IPL 2025)

हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन(23 करोड़), पैट कमिंस(16 करोड़), अभिषेक शर्मा(16 करोड़),ट्रेविस हेड(14 करोड़) और नीतीश कुमार रेड्डी(06 करोड़) और को रिटेन किया है। हैदराबाद के पास नीलामी में शामिल होने के लिए 45 करोड़ रुपये बचे हैं।

End Of Feed