IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए रविवार को सउदी अरब के जेद्दा में नीलामी शुरू होने जा रही है। दो दिन तक चलने वाली नीलामी में 10 टीमें 577 खिलाड़ियों में से 204 को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। इसके लिए टीमें 641.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। आइए नीलामी से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (साभार IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

जेद्दा (सउदी अरब): इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जबकि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है। ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी। भारतीय समयानुसार नीलामी दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। 12 खिलाड़ियों को 577 खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्की प्लेयर्स के रूप में जगह मिली है।

पंजाब के पर्स में है सबसे ज्यादा राशि

पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ रुपये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कोर्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं। वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते। उन्होंने कहा भी था,'मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। यह तय है।'

किसका पर्स है कितनी राशि

क्रमांकटीम राशि रिटेन्ड प्लेयर्स
1चेन्नई सुपर किंग्स55 करोड़5
2मुंबई इंडियन्स 45 करोड़5
3कोलकाता नाइट राइडर्स51 करोड़6
4गुजरात टाइटन्स 69 करोड़5
5राजस्थान रॉयल्स41 करोड़6
6सनराइजर्स हैदराबाद45 करोड़5
7पंजाब किंग्स110 करोड़2
8रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर83 करोड़3
9दिल्ली कैपिटल्स73 करोड़4
10लखनऊ सुपर जायंट्स69 करोड़5

कितने खिलाड़ी हैं ऑक्शन टेबल पर

क्रमांककैप्ड/अनकैप्ड प्लेयर्सखिलाड़ियों की संख्या
1कैप्ड इंडियन48
2कैप्ड ओवरसीज194
3एसोसिएटेड नेशंस4
4अनकैप्ड इंडियन319
5अनकैप्ड ओवरसीज12
6कुल577

किस टीम के साथ जुड़ेंगे पंत?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत 25 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये है और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे। हर दो साल में टीम बदलने के लिये मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे।

2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतर हैं 81 खिलाड़ी

नीलामी के लिये 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रुपये है। मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं। पिछले तीन सत्र में 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है। पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है।

किस बेस प्राइज के कितने खिलाड़ी
क्रमांकबेस प्राइज (रुपये में)खिलाड़ियों की संख्या
12 करोड़82
21.5 करोड़27
31.25 करोड़18
41.00 करोड़23
575 लाख92
650 लाख08
740 लाख05
830 लाख322
577

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर होगी नजरें

तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिये जा चुके हैं । अय्यर कप्तानी के लिये दिल्ली की पसंद हो सकते हैं। आरसीबी , कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिये तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है। मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेंगी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इनके अलावा जिन नामों पर चर्चा होगी , उनमें प्रमुख हैं।

खलील अहमद : जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पायेंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी। यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है लिहाजा खलील को अच्छे दाम मिल सकते हैं। मांग-आपूर्ति समीकरण के तहत उन पर अच्छी बोली लग सकती है।

दीपक चाहर: पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं । उनके लिये कई टीमें दम लगा सकती है । उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

आवेश खान: पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये 19 विकेट लेने वाले आवेश खान दस करोड़ रुपये में खरीदे गए थे । उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है।

हर्षल पटेल: हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल को मोटा करार मिलता है। राष्ट्रीय टीम के लिये चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है लेकिन पिछले सत्र में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता।

भुवनेश्वर कुमार: पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है ।उन्हें दस करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं।

जोस बटलर: इसकी संभावना कम है कि यशस्वी जायसवाल को अपने पसंदीदा जोस भाई के साथ खेलने का मौका मिले लेकिन बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं । चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों की मददगार पिच को देखते हुए आरसीबी उन पर दाव लगा सकता है।

लियाम लिविंगस्टोन: यह ऐसा खिलाड़ी है जिस पर पंजाब आरटीएम कार्ड प्रयोग कर सकता है । दूसरी टीमों पर भी उनकी नजरें होंगी।

कैगिसो रबाडा: आईपीएल में रबाडा की मांग हमेशा रहेगी। दिल्ली कैपिटल्स उन्हें फिर खरीद सकती है और पंजाब के पास आरटीएम का विकल्प है। मुंबई इंडियंस भी जसप्रीत बुमराह के साथी तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें लेने पर विचार कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited