IPL 2025 Mega Auction: आरसीबी में शामिल हुआ इंग्लैंड का धाकड़ ऑलराउंडर, टीम ने खर्च किए इतने करोड़
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मे 8.75 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें बेस प्राइज के चार गुने से ज्यादा कीमत हासिल हुई है।
लियाम लिविंगस्टोन
Liam Livingstone: इंग्लैंड के 31 वर्षीय ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी के पहले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपनी टीम में 8.75 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल किया है। लिविंगस्टोन 2 करोड़ के बेस प्राइज और मार्की प्लेयर के टैग के साथ मेगा ऑक्शन में उतरे थे और उन्हें बेस प्राइज से तकरीबन 4 गुना राशि हासिल हुई। पिछले सीजन लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के सदस्य थे जिन्हें टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया था। लिविंगस्टोन को मैक्सवेल के विकल्प के रूप में आरसीबी ने चुना है जिन्हें आक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था।
ऐसा रहा है लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर
साल 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले लियाम लिविंगस्टोन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 2019 से 2024 तक पांच सीजन में खेले 39 मैच में 28.45 के औसत और 162.46 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। 94 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी दौरान लिविंगस्टोन ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के दम पर 11 विकेट भी 35.73 के औसत और 9.14 की इकोनॉमी से चटकाए हैं। गेंदबाजी में 27 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
साल 2024 में लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
साल 2024 में लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 22.20 के औसत और 142.31 की इकोनॉमी से केवल 111 रन बना सके। नाबाद 38 लिविंगस्टोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा वो एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके। यही उनके टीम से बाहर होने की वजह बना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited