IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज को हुआ बड़ा नुकसान, दिल्ली कैपिटल्स में हुए शामिल

Mitchell Starc Sold To Delhi Capitals आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क 13 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं।

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc Sold To Delhi Capitals: पिछले सीजन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 18वें सीजन के लिए जेद्दा में हो रही नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी टीम में 11.75 करोड़ की कीमत पर शामिल किया। पिछले सीजन की तुलना में स्टार्क को 13 करोड़ का नुकसान हुआ है। स्टार्क आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर के रूप में 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ मैदान में उतरे थे। आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये की कीमत पर नीलाम हुए थे।

नई टीम का मिला स्टार्क को साथ

35 वर्षीय स्टार्क साल 2014 में पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनकर आईपीएल के मैदान में उतरे थे। अगले सीजन भी वो आरसीबी के साथ रहे। इसके बाद 9 साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करते ही स्टार्स ने इतिहास रच दिया। केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर स्टार्क का नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी राशि में नीलाम होने वाले प्लेयर के रूप में दर्ज करा दिया।

स्टार्क का ऐसा रहा है आईपीएल करियर

आईपीएल में खेले तीन सीजन के 41 मैच में स्टार्क ने 22.29 के औसत और 8.21 की इकोनॉमी के साथ 51 विकेट अपने नाम किए हैं। 15 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। स्टार्क ने पिछले सीजन 14 मैच में 17 विकेट 26.12 के औसत और 10.61 की इकोनॉमी से अपने नाम किए थे। स्टार्क ने क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ धमाल मचाया और दोनों ही मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

End Of Feed