IPL 2025 Mega Auction: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ा टीम इंडिया का धाकड़ तेज गेंदबाज, 2023 में जीती थी पर्पल कैप
Mohammad Shami Sold To Sunrisers Hyderabad: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें बेस प्राइज से पांच गुनी कीमत पर हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।
मोहम्मद शमी
Mohammad Shami: आईपीएल 2025 में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। शमी को हैदराबाद टीम ने नीलामी में 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। शमी को बेस प्राइज से पांच गुनी राशि मिली। मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज कऔर मार्की प्लेयर के टैग के साथ उतरे थे।
पिछले सीजन चोट की वजह से रहे थे बाहर
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। जिसका नुकसान गुजरात टाइटन्स की टीम को उठाना पड़ा था। ऐसे में चोट की आशंका के बीच गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने शमी को आईपीएस 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। 34 वर्षीय शमी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भरोसा जताते हुए अपनी टीम में 10 करोड़ रुपये की कीमत पर अपने दल में शामिल किया।
ऐसा रहा है शमी का आईपीएल में प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स,दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके शमी ने लीग में खेले 110 मैच में 26.86 के औसत और 8.43 की इकोनॉमी के साथ 127 विकेट अपने नाम किए हैं। 11 रन देकर 4 विकेट शमी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दो बार वो लीग में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। साल 2023 में शमी ने गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 28 विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
FIP Promotion India Padel Open Women's Final: एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब
IPL Auction 2025: कगिसो रबाडा को मिला इस टीम का साथ, 10.75 करोड़ में बिका यह खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, मिला इस टीम का साथ
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited