IPL 2025 Mega Auction: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ा टीम इंडिया का धाकड़ तेज गेंदबाज, 2023 में जीती थी पर्पल कैप

Mohammad Shami Sold To Sunrisers Hyderabad: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें बेस प्राइज से पांच गुनी कीमत पर हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami: आईपीएल 2025 में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। शमी को हैदराबाद टीम ने नीलामी में 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। शमी को बेस प्राइज से पांच गुनी राशि मिली। मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज कऔर मार्की प्लेयर के टैग के साथ उतरे थे।

पिछले सीजन चोट की वजह से रहे थे बाहर

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। जिसका नुकसान गुजरात टाइटन्स की टीम को उठाना पड़ा था। ऐसे में चोट की आशंका के बीच गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने शमी को आईपीएस 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। 34 वर्षीय शमी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भरोसा जताते हुए अपनी टीम में 10 करोड़ रुपये की कीमत पर अपने दल में शामिल किया।

ऐसा रहा है शमी का आईपीएल में प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स,दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके शमी ने लीग में खेले 110 मैच में 26.86 के औसत और 8.43 की इकोनॉमी के साथ 127 विकेट अपने नाम किए हैं। 11 रन देकर 4 विकेट शमी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दो बार वो लीग में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। साल 2023 में शमी ने गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 28 विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे थे।

End Of Feed