IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, मिला इस टीम का साथ
Shreyas Iyer Most Expensive Player of IPL History: कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर (साभार IPL/BCCI)
Shreyas Iyer Sold to Punjab Kings: कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को साल 2024 का आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर नए सीजन में....टीम की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025(IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे श्रेयस अय्यर को 13 गुना से कीमत पर पंजाब किंग्स अपने दल में शामिल करने में सफल रही। 26.75 करोड़ रुपये में नीलाम होकर श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने पिछले सीजन मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपये में नीलामी होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 30 वर्षीय अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। पहले से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अय्यर को ऐसी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी जिसे कप्तान की तलाश है और ऐसा ही हुआ।
दिल्ली पंजाब के बीच हुई अय्यर के लिए भिड़ंत
श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। अंत में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के बीच भिड़ंत हुई और बाजी पंजाब के हाथ लगी। कोलकाता ने भी शुरुआत में नीलामी में श्रेयस अय्यर को शामिल करने की कोशिश की थी। लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।
पिछले सीजन अय्यर का ऐसा रहा प्रदर्शन
केकेआर की कमान संभालते हुए आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने 14 मैच में 5 बार नाबाद रहते हुए 39 के औसत से 351 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे और नाबाद 58 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। केकेआर ने साल 2022 में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले साल 2018 से 2021 तक अय्यर 7 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की।
ऐसा रहा है अय्यर का आईपीएल करियर
श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक 9 सीजन में खेले 115 मैच में 18 बार नाबाद रहते हुए 127.48 के स्ट्राइक रेट और 32.24 के औसत से 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 96 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। साल 2023 में अय्यर आईपीएल में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited