IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, मिला इस टीम का साथ

Shreyas Iyer Most Expensive Player of IPL History: कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर (साभार IPL/BCCI)

Shreyas Iyer Sold to Punjab Kings: कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को साल 2024 का आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर नए सीजन में....टीम की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025(IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे श्रेयस अय्यर को 13 गुना से कीमत पर पंजाब किंग्स अपने दल में शामिल करने में सफल रही। 26.75 करोड़ रुपये में नीलाम होकर श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने पिछले सीजन मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपये में नीलामी होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 30 वर्षीय अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। पहले से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अय्यर को ऐसी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी जिसे कप्तान की तलाश है और ऐसा ही हुआ।

दिल्ली पंजाब के बीच हुई अय्यर के लिए भिड़ंत

श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। अंत में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के बीच भिड़ंत हुई और बाजी पंजाब के हाथ लगी। कोलकाता ने भी शुरुआत में नीलामी में श्रेयस अय्यर को शामिल करने की कोशिश की थी। लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।

End Of Feed