IPL Mega Auction 2025: रिटेंशन और मेगा ऑक्शन को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, खत्म हुआ फैंस का इंतजार
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन और रिटेंशन के नियम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने IANS से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। रिटेंशन के नियम अगले कुछ दिन में आ जाएंगे।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (साभार-IPL)
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल फैंस को जिस तारीख का इंतजार था आखिरकार वो वक्त आ गया। बुधवार को बीसीसीआई के एक सूत्र ने IANS से बातचीत में बताया कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा। उन्होंने आगे यह जानकारी भी दी कि बीसीसीआई अगले कुछ दिन में रिटेशन से जुड़े नियम भी शेयर कर देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑक्शन का आयोजन देश से बाहर किया जा सकता है। यूएई ने इसकी मेजबानी की दिलचस्पी दिखाई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दस वर्षों में दो मेगा ऑक्शन हुए हैं। ये ऑक्शन चार-चार साल के अंतराल में हुए हैं। पहली बड़ी नीलामी 2014 में हुई, फिर 2018 में - जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के निलंबन के बाद वापसी की थी। बीसीसीआई सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "आईपीएल 2025 की नीलामी इस साल नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में होगी। इसके नियम कुछ दिनों में सामने आ जाएंगे।"
कोविड-19 के कारण 2021 का मेगा ऑक्शन एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया खा। जिसके कारण टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ करार को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया था। 2022 और 2023 नीलामी की तरह, इस बार भी यह दो दिन में आयोजित किया जाएगा।
2022 में हुई पिछले मेगा ऑक्शन में आईपीएल टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इस बार इसको लेकर कोई एक राय नहीं बन पा रही है। उम्मीद है कि बीसीसीआई फ्रैंचाइजी के साथ आम सहमति बनाने में कामयाब होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited