IPL 2025 Mega Auction: इस टीम में शामिल हुआ आईपीएल इतिहास का सबसे सफल बॉलर, बने सबसे महंगे भारतीय स्पिनर
Yuzvendra Chahal Most Expensive Indian Spinner in IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। चहल इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।
युजवेंद्र चहल
Yuzvendra Chahal Sold To Punjab Kings: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भारत के युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में आईपीएल 2025 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है। चहल मार्की प्लेयर के रूप में 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ आईपीएल की नीलामी में उतरे थे। ऐसे में उन्हें बेस प्राइज की तुलना में 9 गुना राशि मिली है। चहल को अपनी टीम में शामिल करने आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जमकर भिड़ंत हुई लेकिन अंत में बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी। 18 करोड़ रुपये में नीलाम होकर युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए।
राजस्थान ने नीलामी से पहले किया था रिलीज
युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। साल 2022 में चहल आरसीबी के लिए 8 साल खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। चहल को 2022 की नीलामी में राजस्थान ने 6.5 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। चहल राजस्थान का दामन थामते ही साल 2022 में पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे थे। राजस्थान की पिछले तीन सीजन में आईपीएल में सफलता में चहल का भी अहम योगदान रहा।
ऐसा रहा है चहल का आईपीएल करियर
आईपीएल इतिहास में युजवेंद्र चहल ने खेले 160 मैच में 22.45 के स्ट्राइक रेट और 7.84 की इकोनॉमी के साथ कुल 205 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले चहल पहले खिलाड़ी भी हैं। 6 बार चहल ने आईपीएल पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 40 रन देकर 5 विकेट उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
2021 से इकोनॉमी में हुई है बढ़ोत्तरी
युजवेंद्र चहल ने साल 2024 के सीजन में खेले 15 मैच में 30.33 के औसत और 9.41 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट चटकाए थे। 11 रन देकर 3 विकेट उनक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीजन में रहा था। चहल के लिए बढ़ती हुई इकोनॉमी चिंता का विषय रही है। पांच साल में उनकी इकोनॉमी 7.05 से बढ़कर पिछले सीजन में 9.41 हो गई है। यही चहल को रिटेन नहीं करने की वजह भी बनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited