IPL 2025: धोनी नहीं, इस खिलाड़ी की समझ के कायल हो गए हैं CSK के रचिन रविंद्र
Rachin Ravindra, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने वाले भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने मैच के बाद अपने एक बयान में जाहिर किया है कि वो किस खिलाड़ी की समझ के कायल हैं, और वो धोनी नहीं हैं।



रचिन रवींद्र (Instagram)
- आईपीएल 2025
- रचिन रवींद्र ने दिया बड़ा और खास बयान
- अश्विन की समझ के कायल हुए रवींद्र
CSK vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गढ़ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस जीत के दो नायक रहे। स्पिनर नूर अहमद जिन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। जबकि दूसरे स्टार बने लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)। इस कीवी बल्लेबाज ने मैच के बाद बताया कि वो अपनी टीम में किसकी समझ के कायल हैं।
आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे सीएसके के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इसका श्रेय क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखने वाले रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण को दिया। अश्विन ने जहां 31 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद ने चार विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। रविंद्र के नाबाद अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने चार विकेट से जीत हासिल की।
रविंद्र ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "ऐश (अश्विन) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं। वो टीम के साथ अपना व्यापक अनुभव और क्रिकेट ज्ञान को जोड़ता है। मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के बारे में अपनी बात रखता है और टिप्स देता है।"
रचिन ने आगे कहा, "वो खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ एक टीम में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारे पास बहुत अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और हमारी टीम का संतुलन बहुत अच्छा है। अगर किसी दिन कोई गेंदबाज नहीं चल पाता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं।"
इस बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी प्रगति कर रहे हैं और वो जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम उनकी वापसी की समय सीमा को नहीं जानते हैं। हम यह जानते थे कि बुमराह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसलिए हमने उसी के अनुरूप रणनीति तैयार की और अन्य विकल्पों पर विचार किया। हमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से जो जानकारी मिली है वो यह है कि वह क्या कर रहे हैं और हम उनकी प्रगति से खुश हैं।"
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ खेलेगी। वो मैच भी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। उस दिन फैंस की नजरें एक बार फिर भारत के दो बड़े नामों, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
CSK vs DC Live, CSK बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में बड़े बदलाव
CSK vs DC Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025: 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए दिग्वेश राठी पर दोबारा लगा जुर्माना, कप्तान पंत पर भी लिया गया एक्शन
Sikandar x L2: Empuraan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सिकंदर, जानिए कितनी हुई मोहनलाल की फिल्म की कमाई
MUSEXPO 2025 में Times Music के CEO मंदार ठाकुर ‘International Music Person of the Year’ से हुए सम्मानित
Green Highway से जुड़ेंगे यूपी के 4 जिले, कानपुर-कबरई हाईवे परियोजना को मिली केंद्र से मंजूरी, अब तैयार होगा DPR
Cushioning: सुनने में नरम मगर है खतरनाक, ब्रेकअप का बैकअप कर रहा रिश्तों को खोखला, आखिर क्या बला है कुशनिंग
रूस ही नहीं, इन देशों पर ट्रंप ने नहीं की 'टैरिफ स्ट्राइक'; व्हाइट हाउस ने बताई असल वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited