होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025: धोनी नहीं, इस खिलाड़ी की समझ के कायल हो गए हैं CSK के रचिन रविंद्र

Rachin Ravindra, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने वाले भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने मैच के बाद अपने एक बयान में जाहिर किया है कि वो किस खिलाड़ी की समझ के कायल हैं, और वो धोनी नहीं हैं।

Rachin Ravindra Reveals Cricketer Whose Intelligence He is fan ofRachin Ravindra Reveals Cricketer Whose Intelligence He is fan ofRachin Ravindra Reveals Cricketer Whose Intelligence He is fan of

रचिन रवींद्र (Instagram)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025
  • रचिन रवींद्र ने दिया बड़ा और खास बयान
  • अश्विन की समझ के कायल हुए रवींद्र

CSK vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गढ़ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस जीत के दो नायक रहे। स्पिनर नूर अहमद जिन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। जबकि दूसरे स्टार बने लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)। इस कीवी बल्लेबाज ने मैच के बाद बताया कि वो अपनी टीम में किसकी समझ के कायल हैं।

आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे सीएसके के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इसका श्रेय क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखने वाले रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण को दिया। अश्विन ने जहां 31 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद ने चार विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। रविंद्र के नाबाद अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने चार विकेट से जीत हासिल की।

रविंद्र ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "ऐश (अश्विन) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं। वो टीम के साथ अपना व्यापक अनुभव और क्रिकेट ज्ञान को जोड़ता है। मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के बारे में अपनी बात रखता है और टिप्स देता है।"

End Of Feed