IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है सरप्राइज एंट्री, फ्री में ऐसे देखें लाइव
IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च 2025) से होने वाली है। इस धमाकेदार सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं। इसमें 10 टीमें एक खिताब के लिए लड़ने वाली है। इसकी शुरुआत से पहले ओेपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इसे कहां लाइव देखा जा सकता है।

आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2025 Opening Ceremony Watch Live TV Telecast and Streaming (आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग): भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक आईपीएल का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस सीजन में दस फ्रेंचाइजी टीमें टी20 क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों में भाग लेंगी। इन सभी टीमों की नजर केवल एक खिताब पर रहने वाली है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे चार चांद लगाने वाले हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित रहेंगे। आइए जानते हैं इसे लेकर हर जानकारी और कब और कहां इसे लाइव देखा जा सकता है।
IPL 2025 Opening Ceremony Time: कितनी बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शाम को 6 बजे से शुरू होगी। इसे करोड़ों फैंस द्वारा लाइव देखा जा सकता है।
IPL 2025 Opening Ceremony Venue: कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाने वाला है। इसके लिए स्टेडियम पर एक बड़ा स्टेज बनाया जाएगा जो कि आसानी से हटाया भी जा सकता है।
IPL 2025 Opening Ceremony Live Telecast: टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस सेरेमनी में कई बड़े सितारे भाग लेने वाले हैं।
IPL 2025 Opening Ceremony Live Telecast: मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। इस सेरेमनी में कई बड़े सितारे भाग लेने वाले हैं।
उद्घाटन समारोह में कौन करेगा परफॉर्म? (IPL Opening ceremony performers)
दिशा पाटनी: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, जो अपने हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।
श्रेया घोषाल: भारतीय संगीत जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर, जो अपने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
करन औजला: पंजाबी संगीत के चर्चित गायक और रैपर, जो अपने एनर्जेटिक बीट्स और संगीत के साथ माहौल को गर्मा देंगे।
शाहरुख खान: रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ओपनिंग सेरेमनी में खिलाड़ियों और कप्तानों के साथ चर्चा करेंगे साथ ही केक भी काटेंगे।
पहले मैच का रोमांच
उद्घाटन समारोह के बाद, मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भी ईडन गार्डन्स में ही होगा और दोनों टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025, CSK vs MI Live Score Streaming Online: कब और कहां देखें मुंबई और चेन्नई के बीच महामुकाबला

CSK vs MI SRH vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली निकले सबसे आगे, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB: कल का मैच कौन जीता? RCB vs KKR, केकेआर बनाम आरसीबी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बेंगलुरू ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

KKR vs RCB Highlights: आरसीबी की विजयी शुरुआत, 2 साल बाद दी केकेआर को मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited