IPL 2025 Opening Ceremony Highlights: श्रेया की सुरीली आवाज पर झूमा कोलकाता, मंच पर आए शाहरुख खान
IPL 2025 Opening Ceremony Watch Live TV Telecast and Streaming (आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी), Indian Premier League Season 18 Today Match Ceremony and Preview, Stats, Head to Head, Weather Updates: आईपीएल 2025 के केकेआर बनाम आरसीबी मैच के साथ शुरू होने से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाहरुख खान, दिशा पटानी और श्रेया घोषाल जैसे सितारों से सजे उद्घाटन समारोह का गवाह बने।

IPL 2025 Live Updates indian premier league 2025 opening ceremony live
IPL 2025 Opening Ceremony Watch Live TV Telecast and Streaming (आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी), Indian Premier League Season 18 Today Match Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मैदान पर आ चुके हैं। सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं। इसमें 10 टीमें एक खिताब के लिए लड़ने वाली है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) की टक्कर होने वाली है। इस धमाकेदार मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें कई सुपरस्टार्स आने वाले हैं। केकेआर और आरसीबी के मैच में बारिश का भी साया मंडरा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं ओपनिंग सेरेमनी को लेकर हर अपडेट और कोलकाता के मौसम (Kolkata Weather) को लेकर जानकारी
IPL 2025 Today's Match Timing: Check Here
आईपीएल में आरसीबी बनाम केकेआर की 34 आमने-सामने की बैठकों में, केकेआर का पलड़ा भारी रहा है, जिसने आरसीबी के खिलाफ 20 बार जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम ने इस आकर्षक लीग में 14 बार जीत हासिल की है। पिछले 8 मैचों में भी केकेआर के पक्ष में 6-2 का स्कोर रहा है, जिसने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ लीग चरण के दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पहले बेंगलुरू में 7 विकेट और 19 गेंद शेष रहते 183 रन का पीछा किया और फिर कोलकाता में 222 रन का बचाव किया।
KKR Vs RCB Live Score Today Match Updates: Check Online
IPL 2025 Opening Ceremony LIVE: श्रेया घोषाल का परफॉर्मेंस
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
IPL 2025 Opening Ceremony LIVE: श्रेया की सुरीली आवाज पर झूमा कोलकाता
आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाल से कोलकाता को झूमा। उन्होंने बॉलीवुड के हिट गानों से समा बांध दिया।IPL 2025 Live updates: मंच पर आए शाहरुख खान
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मैदान पर आ चुके हैं।IPL 2025 Live updates: फैन पार्क 23 राज्यों के 50 शहरों को करेगा कवर
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
TATA IPL Fan Parks 2025 to cover 50 Cities in 23 States#TATAIPL | Details 🔽
IPL 2025 Live updates: रंगारंग कार्यक्रम के लिए हो जाइए तैयार
Behold! The King of Bollywood has arrived! 👑
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
The one and only Pathaan—Shah Rukh Khan—is here to set the #TATAIPL 18 Opening Ceremony stage on fire and conquer hearts with his unstoppable charisma! 🔥✨
18 glorious years of IPL deserves a celebration fit for a king—brace… pic.twitter.com/FHzUVERZkt
IPL 2025 Live updates: केकेआर के जीत के चांस ज्यादा
गूगल के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में केकेआर के जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। गूगल के मुताबिक केकेआर का जीत प्रतिशत 56 प्रतिशत है। वहीं आरसीबी का 44 प्रतिशत है।IPL 2025 Live updates: कोलकाता में बारिश के बढ़ रहे आसार
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बारिश के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के 70 प्रतिशत आसार हैं।IPL 2025 Live updates: अगर रद्द हुआ मैच को क्या होगा
अगर बारिश के चलते कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक बांट दिया जाएगा।IPL 2025 Live updates: विराट कोहली पर रहेगी निगाहें
आज के मैच में एक बार फिर से विराट कोहली पर सभी की नजर रहने वाली है। किंग कोहली की शाहरुख खान से भी मुलाकात हो सकती है।IPL 2025 Live Updates: केकेआर के खिलाड़ियों से मिले शाहरुख खान
𝙎𝙪𝙧𝙥𝙧𝙞𝙨𝙚, 𝙨𝙪𝙧𝙥𝙧𝙞𝙨𝙚! 𝙏𝙝𝙚 𝙆𝙞𝙣𝙜 𝙞𝙨 𝙗𝙖𝙘𝙠 👑💜 pic.twitter.com/AgUJz8liDz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
IPL 2025 Live Updates: ईडन गार्डन्स में बारिश का साया
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। कोलकाता में बारिश के 70 प्रतिशत चांस बताए जा रहे हैं ऐसे में अगर बारिश खलल डालती है तो ओपनिंग सेरेमनी पर भी असर पड़ सकता है।IPL 2025 Live Updates: ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है। वे खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर सकते हैं साथ ही केक भी काट सकते हैं।IPL 2025 Opening Ceremony Venue: कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाने वाला है। इसके लिए स्टेडियम पर एक बड़ा स्टेज बनाया जाएगा जो कि आसानी से हटाया भी जा सकता है।IPL 2025 Live Updates: कितनी बजे शुरू होगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इस मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।IPL 2025 Live Updates: पहले मैच में इन दो टीमों के बीच टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। ये दोनों टीमें इससे पहले भी आईपीएल 2008 के पहले मैच में भिड़ चुकी हैं।IPL 2025 Opening Ceremony Live Telecast: टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस सेरेमनी में कई बड़े सितारे भाग लेने वाले हैं।IPL 2025 Opening Ceremony Time: कितनी बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शाम को 6 बजे से शुरू होगी। इसे करोड़ों फैंस द्वारा लाइव देखा जा सकता है। इसमें बॉलीवुड और खेल जगत के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।IPL 2025 Live Updates: आईपीएल 2025 के अपडेट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लाइव ब्लॉग और अपडेट्स से जुड़े लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। यहां आपको कोलकाता के मौसम और ओपनिंग सेरेमनी को लेकर हर अपडेट की जानकारी मिलेगी।
BCCI ने जारी की महिला क्रिकेटरों की अनुबंध सूची, जानिए ग्रेड-ए में कौन खिलाड़ी, किसको मिलेगी कितनी सैलरी

MS Dhoni Interview: धोनी ने खास इंटरव्यू में भोजपुरी कमेंट्री, विराट से दोस्ती और अपने IPL करियर पर खुलकर बात की

IPL 2025: धोनी नहीं, इस खिलाड़ी की समझ के कायल हो गए हैं CSK के रचिन रविंद्र

Tamim Iqbal Heart Attack: दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैदान पर पड़ा दिल का दौरा, लाइफ सपोर्ट पर रखा

DC vs LSG Dream11 Prediction: दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited