IPL 2025 Retention, Live Updates: किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखें हर अपडेट
IPL 2025 Retention, (आज के आईपीएल 2025 रिटेंशन लाइव स्ट्रीमिंग) Indian Premier League 2025 Retained & Released Players List Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी की जा रही है। आइए जानते हैं कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपए में रिटेन किया है।
IPL 2025 Retention live updates all team retained and released players list
IPL 2025 Retention, आज के आईपीएल 2025 रिटेंशन लाइव स्ट्रीमिंग, Indian Premier League 2025 Retained & Released Players List Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन अगले महीने होने वाला है। इससे पहले सारी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। रिटेंशन लिस्ट देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। आईपीएल ऑक्शन से पहले कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपए में रिटेन किया है इससे जुड़े पल-पल के अपडेट नीचे देखें जा सकते हैं। आईपीएल की सारी टीमों द्वारा किसी भी समय रिटेंशन लिस्ट जारी की जा सकती है।
आईपीएल रिटेंशन पर अगले तीन साल होने वाले आईपीएल की तकदीर निर्भर है क्योंकि अब अगला मेगा ऑक्शन तीन साल बाद होगा ऐसे में सारी टीमें तीन साल के प्लान के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेंगी। जो खिलाड़ी रिलीज हो जाएंगे वे आईपीएल निलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
IPL 2025 Retention Live: क्या है लिस्ट जमा करने की डेडलाइन
आईपीएल ऑक्शन की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे है। इसके बाद टीमें कोई बदलाव नहीं कर पाएंगी।IPL 2025 Retention Live: ऋषभ पंत के लिए कई टीमों ने जताई इच्छा
ऋषभ पंत को खरीदने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इच्छा जताई है।IPL 2025 Retention Live: आरसीबी रिटेंशन लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है।IPL 2025 Retention Live: मुंबई इंडियंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीरIPL 2025 Retention Live: ऋषभ पंत को लेकर ंसंशय बरकरार
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम रिलीज करेगी कि नहीं इसे लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तान नहीं बना रही है ऐसे में वे साथ छोड़ सकते हैं।IPL 2025 Retention Live: केएल राहुल का रिलीज होना तय
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का रिलीज होना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम और उनके बीच बात नहीं बन रही है और टीम निकोलस पूरन को कप्तान बना सकती है।IPL 2025 Retention Live: श्रेयस अय्यर हो सकते हैं रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर उनकी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं है और वे रिलीज हो सकते हैं।IPL 2025 Retention Live: कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है टीमें
नियमों के मुताबिक सारी टीमें 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। इसमें एक अनकैप्ड होना जरूरी है। टीम जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेगी उसके पास ऑक्शन में उतने ही ज्यादा पैसे और आरटीएम होगा।IPL 2025 Retention Live: कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है।IPL 2025 Retention Live: कब जारी होगी टीमों की लिस्ट
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जमा करने का आखिरी समय 31 अक्तूबर शाम 5 बजे हैं ऐसे में उसके बाद या पहले कभी भी लिस्ट जारी हो सकती है।IPL 2025 Retention Live: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
आईपीएल 2025 रिटेंशन के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited