IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, माही की टीम से जुड़ने की तैयारी में ये खिलाड़ी
IPL 2025, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के आगाज होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं और इस टीम से जड़ सकते हैं।
ऋषभ पंत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2025, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की टीमों ने नए सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे आगे है। पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने टीम का साथ छोड़ दिया था। अब खबर आ रही है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत टीम का साथ छोड़ सकते हैं। आईपीएल के नए सीजन में वे नई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऋषभ पंत या दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारी बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, ऋषभ पंत आईपीएल की पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं।
CSK में ले सकते हैं धोनी की जगह
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में टीम को एक तेजतर्रार विकेटकीपर की कमी खलेगी। ऐसे में अगर ऋषभ पंत टीम से जुड़ जाते हैं तो टीम को बैलेंस पूरी तरह से ठीक रहेगा। वैसे भी इस साल मेगा ऑक्शन होना है।
दिल्ली के लिए 43 मैचों में कर चुके हैं कप्तानी
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 43 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 24 मैचों में जीत मिली है, जबकि 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 55.81% है। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ एक खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 52 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 28 मैचों में जीत और 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनको जीत प्रतिशत 53.85% रहा था।
पंत का पिछला सीजन रहा था शानदार
कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल में वापसी की थी। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 12वें नंबर पर रहे थे। वहीं ओवरऑल देखें तो पंत ने 111 मैचों में 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है।ेी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited