IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, माही की टीम से जुड़ने की तैयारी में ये खिलाड़ी

IPL 2025, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के आगाज होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं और इस टीम से जड़ सकते हैं।

ऋषभ पंत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2025, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की टीमों ने नए सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे आगे है। पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने टीम का साथ छोड़ दिया था। अब खबर आ रही है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत टीम का साथ छोड़ सकते हैं। आईपीएल के नए सीजन में वे नई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऋषभ पंत या दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारी बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, ऋषभ पंत आईपीएल की पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं।

CSK में ले सकते हैं धोनी की जगह

आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में टीम को एक तेजतर्रार विकेटकीपर की कमी खलेगी। ऐसे में अगर ऋषभ पंत टीम से जुड़ जाते हैं तो टीम को बैलेंस पूरी तरह से ठीक रहेगा। वैसे भी इस साल मेगा ऑक्शन होना है।

दिल्ली के लिए 43 मैचों में कर चुके हैं कप्तानी

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 43 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 24 मैचों में जीत मिली है, जबकि 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 55.81% है। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ एक खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 52 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 28 मैचों में जीत और 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनको जीत प्रतिशत 53.85% रहा था।

End Of Feed