होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025 के दौरान खुद को इस क्रम में बड़ी छाप छोड़ना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर आगामी आईपीएल में पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए खुद को बल्लेबाजी करते हुए इस पायदान पर स्थापित करना चाहते हैं।

Shreyas IyerShreyas IyerShreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

चंडीगढ़: चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी विशिष्ट छाप छोड़ना चाहते हैं। श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी का मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं।

तीसरे नंबर पर खुद को स्थापित करना चाहते हैं अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सत्र में अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। अय्यर ने तब मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। अय्यर ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है और अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा। मेरा ध्यान इसी पर है। मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं और जब तक कोच का मुझे समर्थन मिलता रहेगा मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित रखूंगा।'

अय्यर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं पॉन्टिंग

पॉन्टिंग ने अय्यर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस भारतीय खिलाड़ी के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्सुक हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा,'मैं श्रेयस के साथ दोबारा काम करने के लिए बेताब था। लंबे समय तक दिल्ली में हमारे बीच बहुत अच्छे कामकाजी रिश्ते रहे। वह उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है।'

End Of Feed