IPL 2025 नीलामी में नहीं मिला खरीदार, विराट के साथ U19 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने अचानक भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
सिद्धार्थ कौल (साभार IPL/BCCI)
Siddharth Kaul Retirement: विराट कोहली के साथ साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर परवान नहीं चढ़ सका। ऐसे में वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक सीमित रह गए।
साल 2018 में मिला था टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका
सिद्धार्थ कौल ने विराट कोहली की कप्तानी में जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघन में वनडे डेब्यू किया था। इससे पहले उन्हें जून में डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भारत के लिए खेलने का मौका मिल सका था। सिद्धार्थ अपने वनडे करियर में कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में केवल 4 विकेट अपने नाम कर सके। सिद्धार्थ टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुआ आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में नजर आए थे।
ऐसा रहा सिद्धार्थ कौल का आईपीएल करियर
सिद्धार्थ कौल को आईपीएस में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने आईपीएल में 54 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 29.24 के औसत और 8.59 की इकोनॉमी से 58 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। साल 2018 का सीजन उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए और इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिला।
संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कहा?
सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, 'अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, विशेषकर चोटों और निराशाओं के दौरान धन्यवाद देना चाहता हूं। ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय पदार्पण करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद।'
खुला रखा है विदेशी टी20 लीग में खेलने का विकल्प
सिद्धार्थ ने विदेशी टी20 लीग में खेलने का विकल्प खुला रखा है। भारत के अलावा वो उन्मुक्त चंद की तरह किसी देश के लिए खेलने का विकल्प भी तलाश सकते हैं।
ऐसा रहा पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट करियर
कौल ने पंजाब के लिए 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 297 विकेट चटकाए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 111 लिस्ट ए मुकाबलों में 199 और 145 टी20 मैच में 182 विकेट हासिल किए। कौल 155 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 120 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited