IPL 2025 नीलामी में नहीं मिला खरीदार, विराट के साथ U19 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने अचानक भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

सिद्धार्थ कौल (साभार IPL/BCCI)

Siddharth Kaul Retirement: विराट कोहली के साथ साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर परवान नहीं चढ़ सका। ऐसे में वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक सीमित रह गए।

साल 2018 में मिला था टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका

सिद्धार्थ कौल ने विराट कोहली की कप्तानी में जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघन में वनडे डेब्यू किया था। इससे पहले उन्हें जून में डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भारत के लिए खेलने का मौका मिल सका था। सिद्धार्थ अपने वनडे करियर में कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में केवल 4 विकेट अपने नाम कर सके। सिद्धार्थ टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुआ आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में नजर आए थे।

ऐसा रहा सिद्धार्थ कौल का आईपीएल करियर

सिद्धार्थ कौल को आईपीएस में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने आईपीएल में 54 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 29.24 के औसत और 8.59 की इकोनॉमी से 58 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। साल 2018 का सीजन उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए और इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिला।

End Of Feed