IPL 2025: सूर्यकुमार यादव इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

IPL 2025, Suryakumar Yadav Captaincy: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे आईपीएल के नए सीजन में नए टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह ट्रेड के जरिए अपनी पुरानी टीम से जुड़ सकते हैं और कप्तानी भी संभाल सकते हैं। आइए जानते हैं वायरल पोस्ट के पीछे सच्चाई।

टीम के साथी खिलाड़ी से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2025, Suryakumar Yadav Captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के नए सीजन का आगाज अगल साल होगा। लेकिन इस बीच कई खिलाड़ियों के टीम बदलने की चर्चा शुरू हो चुकी है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रैंचाइजी के मालिकों से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। कुछ फ्रैंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) के खिलाफ थीं, लेकिन बोर्ड इसे आयोजित करने की संभावना है। फ्रैंचाइजी केवल 4 से 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। मेगा-नीलामी में राइट टू मैच (RTM) कार्ड की वापसी हो सकती है।

बीसीसीआई के ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर दावा वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का ऑफर दिया है। सूर्यकुमार 2018 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ हैं और केकेआर उन्हें ट्रेड के जरिए टीम में लाने के लिए तैयार है।

मेगा ऑक्शन से पहले सूर्या को खरीदना संभव नहीं

डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइंडर्स भले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को हटाकर नए कप्तान को नियुक्त करने का फैसला करता है, लेकिन यह आसान नहीं है। आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले किसी भी हाल में केकेआर सूर्या को साइन नहीं कर सकती है। मेगा नीलामी से पहले कोई ट्रेडिंग विंडो नहीं है। इसलिए सूर्या को साइन करना संभव नहीं है। आईपीएल 2026 से पहले एक ट्रेडिंग विंडो होगी।

End Of Feed