होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Virat Kohli Records: दो साल बाद केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने दर्ज की जीत, पहले ही मैच में विराट ने रच दिया इतिहास

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

Virat KohliVirat KohliVirat Kohli

विराट कोहली (साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। विराट कोहली ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट के अंतर से जीत में अहम भूमिका अदा की। किंग ऑफ चेज़ के नाम से विख्यात विराट ने 36 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। आरसीबी ने 16.2 ओवर में 175 रन के विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

विराट कोहली ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। ये विराट का आईपीएल में 56वां अर्धशतक है। विराट कोहली के खाते में 253 मैच की 245 पारियों में 8063 रन हो गए हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने के मामले में डेविड वॉर्नर से दो कदम दूर रह गए हैं।

केकेआर के खिलाफ बने एक हजारी

End Of Feed