GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Aaj Ka Match Kaun Jitega GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मुकाबले में दो दमदार टीमों की टक्कर होने वाली है। इसमें एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस होगी वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

GT vs PBKS Winner Prediction

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का मैच कौन जीतेगा

Aaj Ka Match Kaun Jitega GT vs PBKS IPL 2025 First Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली है। इस रोमांचक मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। पिछले सीज़न में दोनों टीमें क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ स्थान से चूक गई थीं। टूर्नामेंट के 18वें संस्करण में ये दोनों टीमें अपना भाग्य बदलने की कोशिश करेंगे। इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी जहां एक बार फिर से शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की कमान इस बार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास होगी।

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की, 2022 में अपने पहले ही सीज़न में खिताब जीता और 2023 में उपविजेता रहा। हालाँकि, 2024 एक निराशाजनक सीज़न था क्योंकि वे आठवें स्थान पर रहे। शुभमन गिल की कप्तानी में, टीम अपने मुख्य खिलाड़ी को बनाए रखने और कुछ नए खिलाड़ियों को लाने के साथ मजबूत वापसी करना चाहती है। जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कैगिसो रबाडा के जुड़ने से उनकी टीम मजबूत हुई है, जिसमें राशिद खान भी मैदान में हैं। हालांकि, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों गिल, बटलर और साई सुदर्शन पर अत्यधिक निर्भरता चिंता का विषय हो सकती है।

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। हालांकि, एक पूरी तरह से नई टीम और श्रेयस अय्यर को कप्तान और रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने से उन्हें नई उम्मीद और दृष्टिकोण मिला है। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के साथ अय्यर की बल्लेबाजी लाइनअप की अगुआई में पंजाब किंग्स ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को हासिल किया है। उनके गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल शामिल हैं, जो गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम को सीमित कर सकते हैं।

आज का मैच कौन जीतेगा (Who will win today match)

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच का विजेता कौन हो सकता है इसके पहले इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड आंकड़े जान लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल 5 ही मैच खेले गए हैं। इसमें गुजरात टाइटंस की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने 5 में से केवल 2 ही मैच जीते हैं। गूगल के मुताबिक भी इस मैच में ये ही हाल रहने वाला है। गूगल के मुताबिक इस मैच में गुजरात टाइटंस के जीत के चांस 54 प्रतिशत है वहीं पंजाब किंग्स के जीत के प्रतिशत केवल 46 फीसदी ही हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (GT vs PBKS Squads)

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited