KKR vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Aaj Ka Match Kaun Jitega KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत आज (22 मार्च 2025) से होने वाली है। इसके पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं कि आज का मैच कौन जीत सकता है।

आज का मैच कौन जीतेगा केकेआर बनाम आरसीबी
Aaj Ka Match Kaun Jitega KKR vs RCB IPL 2025 First Match: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ने वाली है। पिछले साल की चैंपियन टीम पहले मुकाबले में बेंगलुरु को हराकर जीत का परचम लहराना चाहेगी। केकेआर और आरसीबी जब टकराएंगी तो फैंस को 2008 में आईपीएल के इतिहास का पहला मैच भी याद आएगा जिसमे कोलकाता की टीम ने ब्रेंडन मेक्कुलम की शतक की बदौलत जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरेंगी। गत चैंपियन केकेआर की कमान अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे।
नए कप्तानों के अलावा, केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमों में कई नए चेहरे होंगे, लेकिन इसमें विराट कोहली, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे।फिल साल्ट सहित अपने खिताब जीतने वाले अभियान के कुछ सितारों को आरसीबी में खोने के बावजूद, केकेआर नए सीजन की शुरुआत करते समय घरेलू मैदान पर अपने रिकॉर्ड को दोहराने या उससे भी बेहतर करने की उम्मीद करेगी।
पिछली बार जब ये दोनों ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हुए थे, तब केकेआर ने 222 रनों के कुल स्कोर का बचाव करते हुए आरसीबी पर 1 रन से जीत हासिल की थी। कोलकाता की टीम ने उस रोमांचक जीत के साथ बेंगलुरु की टीम के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड भी बढ़ाया।अब दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 35वीं बार और कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में तेरहवीं बार आमने-सामने होंगी।
केकेआर बनाम आरसीबी हेड टू हेड
आईपीएल में आरसीबी बनाम केकेआर की 34 आमने-सामने की बैठकों में, केकेआर का पलड़ा भारी रहा है, जिसने आरसीबी के खिलाफ 20 बार जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम ने इस आकर्षक लीग में 14 बार जीत हासिल की है। पिछले 8 मैचों में भी केकेआर के पक्ष में 6-2 का स्कोर रहा है, जिसने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ लीग चरण के दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पहले बेंगलुरू में 7 विकेट और 19 गेंद शेष रहते 183 रन का पीछा किया और फिर कोलकाता में 222 रन का बचाव किया।
KKR vs RCB विन प्रेडिक्शन (KKR vs RCB Who will win today match)
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलैंजर्स की टीमें मजबूत नजर आ रही है ऐसे में दोनों का इरादा जीत के साथ शुरुआत करने का होगा। केकेआर ने पिछले सीजन में दोनों मैचों में आरसीबी को हराया था और इस बार नए कप्तान और नई टीम के बावजूद केकेआर के ही जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। गूगल के मुताबिक आज के मैच में केकेआर की जीत के चांस 54 प्रतिशत है वहीं रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु की जीत के प्रतिशत केवल 46 प्रतिशत है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (KKR vs RCB Squad)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 टीम (RCB IPL 2025 Full Squad)
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीम (KKR IPL 2025 Full Squad)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे और स्पेंसर जॉनसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB: कल का मैच कौन जीता? RCB vs KKR, केकेआर बनाम आरसीबी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बेंगलुरू ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

KKR vs RCB Highlights: आरसीबी की विजयी शुरुआत, 2 साल बाद दी केकेआर को मात

Virat Kohli Records: दो साल बाद केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने दर्ज की जीत, पहले ही मैच में विराट ने रच दिया इतिहास

Phil Salt Fifty: पुरानी टीम और पुराने होम ग्राउंड पर फिल साल्ट ने मचाया बल्ले से धमाल, 24 गेंद में जड़ा पचासा

PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच को भारत में कब और कहां देखें, यहां जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited