LSG vs CSK Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
IPL 2025 who will win today match LSG vs CSK in Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक और धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में एक तरफ जहां एक तरफ जहां पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स होगी वहीं दूसरी ओर जीत की हैट्रिक लगाकर आ रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम होगी। आइए जानते हैं कि मैच कौन जीत सकता है।



लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज का मैच कौन जीतेगा
IPL 2025 who will win today match LSG vs CSK in Indian premier league 2025: आईपीएल 2025 के मैच नंबर 30 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 14 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा। एलएसजी ने पिछला मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और छह विकेट से मैच जीत लिया। एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन ने टीम के लिए एक बार फिर कमाल कर दिया। अब एलएसजी छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
इस बीच, सीएसके का इस सीजन में अच्छा समय नहीं चल रहा है। उन्होंने पांच में से सिर्फ एक गेम जीता है और टीम के लिए सही संयोजन खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मेन इन येलो को रुतुराज गायकवाड़ की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी कप्तानी में वापस आ गए, लेकिन केकेआर के खिलाफ अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाए। आईपीएल में सीएसके के प्रदर्शन को देखते हुए, आगामी मुकाबला एकतरफा हो सकता है। एलएसजी शानदार फॉर्म में है, और वे घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा उठाएंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा (LSG vs CSK Winner Prediction)
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा इसकी भविष्यवाणी करने से पहले इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 5 बार टक्कर हो चुकी है। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 3 मैचों में जीत मिली है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केवल एक बार जीत दर्ज कर पाई है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा निकला है। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आयोजन इकाना स्टेडियम में किया जाएगा तो ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आंकड़े कैसे रहे हैं ये भी जान लेते हैं। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है। इसमें एक बार मेजबान लखनऊ को और एक बार मेहमान चेन्नई को जीत मिली है। हेड टू हेड रिकॉर्ड की ही तरह इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। गूगल के मुताबिक एलएसजी के जीत के चांस 57 फीसदी हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के चांस केवल 43 प्रतिशत ही नजर आ रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स जीत प्रतिशत
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर की आईपीएल 2025 में टीमें (LSG and CSK Full Squads In IPL 2025)
लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल टीम: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
RCB vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, बेंगलुरु और हैदराबाद का मुकाबला
RCB vs SRH Live, RCB बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉप पर फिनिश करने के इरादे से हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन
RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Neeraj Chopra vs Julian Weber: दोहा डायमंड लीग में मिली हार का जूलियन वेबर से हिसाब चुकता करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा
Metro In Dino: सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर के रोमांस में डूबने के लिए हो जाइए तैयार, रिलीज हो रहा है फिल्म का पहला सॉन्ग
RCB vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, बेंगलुरु और हैदराबाद का मुकाबला
चलते हैं फिल्म देखने...झांसा देकर फ्लैट पर ले गए क्लासमेट; नशीला पदार्थ पिलाकर MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप
कार्तिक आर्यन ने शुरू की तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग, कटवा डाले सारे बाल
घर से निकला युवक फिर खून से लथपथ मिली लाश, पोस्टमॉर्टम से खुलेंगे राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited