RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Aaj Ka Match Kaun Jitega RCB vs GT, Today IPL Match Win Probability: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में दो दमदार टीमों की टक्कर होने वाली है। इसमें एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

RCB vs GT

आज का मैच कौन जीतेगा आरसीबी बनाम जीटी

Aaj Ka Match Kaun Jitega RCB vs GT IPL 2025 Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल 2025 के 14वें मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद जीत की लय में हैं। आरसीबी का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा, क्योंकि उन्होंने KKR और CSK दोनों को उनके घर में बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। KKR के खिलाफ, RCB ने 175 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके बाद तीन बार की फाइनलिस्ट टीम ने CSK को रनों के मामले में घर में सबसे बड़ी हार दी। उनके पास एक संतुलित टीम है, जिसने लगभग सभी बेस कवर किए हैं। अपने नाम दो जीत और +2.266 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने अब तक लीग में अपना दबदबा बनाए रखा है।

RCB vs GT Pitch Report: बेंगलुरू और गुजरात के बीच आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखें

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को अपने अभियान की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ़ एक हाई स्कोरिंग मैच में घर पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर जोरदार वापसी की। अपने नाम एक जीत और एक हार के साथ और +0.625 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उन्हें आगामी मैच में लीग की सबसे कठिन लड़ाई का सामना करना होगा। दोनों पक्षों के बीच मैच बुधवार, 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे (IST) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों पक्षों के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता की उम्मीद की जा सकती है जो एक उच्च स्कोरिंग थ्रिलर हो सकती है। दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी, जैसे विराट कोहली, जोश हेज़लवुड, जोस बटलर, राशिद खान, शुभमन गिल और अन्य इस मैच में एक्शन में होंगे।

RCB Vs GT Dream11 Prediction Today Match in Hindi: IPL Fantasy Cricket Tips

बेंगलुरु बनाम गुजरात आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा (Who will win today ipl match)

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अब तक के हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि टीम ने 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस भी किसी से कम नहीं है और उसने भी 2 मैचों में जीत दर्ज की है।

क्या कहता है जीत का अनुमान?

गूगल के आंकड़ों के अनुसार, इस मुकाबले में आरसीबी के जीतने की संभावना 55% है, जबकि गुजरात टाइटंस के जीतने की संभावना 45% बताई जा रही है। आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम और अनुभवी खिलाड़ियों के चलते यह आंकड़ा उनके पक्ष में जाता दिख रहा है। हालांकि, गुजरात टाइटंस के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का पासा पलट सकते हैं।

किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें?
  • आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे खिलाड़ी मैच को रोमांचक बना सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs GT Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited