होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Aaj Ka Match Kaun Jitega RCB vs GT, Today IPL Match Win Probability: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में दो दमदार टीमों की टक्कर होने वाली है। इसमें एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

RCB vs GTRCB vs GTRCB vs GT

आज का मैच कौन जीतेगा आरसीबी बनाम जीटी

Aaj Ka Match Kaun Jitega RCB vs GT IPL 2025 Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल 2025 के 14वें मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद जीत की लय में हैं। आरसीबी का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा, क्योंकि उन्होंने KKR और CSK दोनों को उनके घर में बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। KKR के खिलाफ, RCB ने 175 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके बाद तीन बार की फाइनलिस्ट टीम ने CSK को रनों के मामले में घर में सबसे बड़ी हार दी। उनके पास एक संतुलित टीम है, जिसने लगभग सभी बेस कवर किए हैं। अपने नाम दो जीत और +2.266 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने अब तक लीग में अपना दबदबा बनाए रखा है।

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को अपने अभियान की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ़ एक हाई स्कोरिंग मैच में घर पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर जोरदार वापसी की। अपने नाम एक जीत और एक हार के साथ और +0.625 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उन्हें आगामी मैच में लीग की सबसे कठिन लड़ाई का सामना करना होगा। दोनों पक्षों के बीच मैच बुधवार, 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे (IST) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों पक्षों के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता की उम्मीद की जा सकती है जो एक उच्च स्कोरिंग थ्रिलर हो सकती है। दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी, जैसे विराट कोहली, जोश हेज़लवुड, जोस बटलर, राशिद खान, शुभमन गिल और अन्य इस मैच में एक्शन में होंगे।

बेंगलुरु बनाम गुजरात आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा (Who will win today ipl match)

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अब तक के हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि टीम ने 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस भी किसी से कम नहीं है और उसने भी 2 मैचों में जीत दर्ज की है।

End Of Feed