RCB vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
IPL 2025 who will win today match RCB vs RR in Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक और धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में एक तरफ जहां रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू होगी वहीं दूसरी ओर रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स होने वाली है।

आरसीबी बनाम आरआर विजेता की भविष्यवाणी
IPL 2025 who will win today match RCB vs RR in Indian premier league 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 42 में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। आरसीबी आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। वे रविवार को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट की शानदार जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन में घर में कोई मैच नहीं जीता है। वे गुरुवार को इसे बदलना चाहेंगे और अपने उत्साही प्रशंसकों को जश्न मनाने के पल देना चाहेंगे।
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। उनके पास आठ मैचों में से केवल दो जीत हैं, और वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। संजू सैमसन चोट के कारण आगामी मुकाबले से बाहर हो गए हैं वहीं रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे। उन्हें अपने हालिया मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था।
रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा (RCB vs RR Winner Prediction)
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के विजेता का नाम जानने से पहले दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी और आरआर का आमना-सामना 33 बार हुआ है। आरसीबी 16 जीत के साथ थोड़ा आगे है, जबकि आरआर ने 14 गेम जीते हैं। तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। पिछले पांच मैचों में आरसीबी ने 3-2 की बढ़त हासिल की है, जिससे उन्हें इस मैच में थोड़ा बढ़त मिल गई है। हेड टू हेड की तरह गूगल के मुताबिक भी इस मैच में आरसीबी के जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। आरसीबी के जीत के चांस 57 प्रतिशत हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के जीत के प्रतिशत केवल 43 फीसदी नजर आ रहे हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs RR Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली के मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हर अपडेट

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited